Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo A54 smartphone launch in india know price and specifications

5000mAh बैटरी के साथ Oppo A54 स्मार्टफोन लॉन्च, ऐसे मिलेगी 1000 रुपये की छूट

ओप्पो ने 5000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन का नाम Oppo A54 है। फोन की कीमत 13,490 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 April 2021 01:04 PM
हमें फॉलो करें

ओप्पो ने 5000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन का नाम Oppo A54 है। फोन की कीमत 13,490 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। फोन की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी। 

OPPO A54 की कीमत और ऑफर्स

स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन के 4GB + 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। जबकि 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,490 रुपये रखी गई है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल के प्राइस 15,990 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत, ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है। 

OPPO A54 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.51 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल्स) के साथ आता है। सेल्फी कैमरा के लिए इसमें पंच-होल डिजाइन मिलता है। फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। 

फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

ऐप पर पढ़ें