फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सगजब! केवल ₹1040 में आपका हो सकता है Oppo का यह धांसू फोन, आज आखिरी मौका

गजब! केवल ₹1040 में आपका हो सकता है Oppo का यह धांसू फोन, आज आखिरी मौका

अगर आप बेहद कम बदट में एक बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो ओप्पो A54 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अमेजन की फैब फोन्स फेस्ट सेल में इस फोन को आप केवल 1,040 रुपये में खरीद सकते हैं। आज...

गजब! केवल ₹1040 में आपका हो सकता है Oppo का यह धांसू फोन, आज आखिरी मौका
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 12:46 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अगर आप बेहद कम बदट में एक बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो ओप्पो A54 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अमेजन की फैब फोन्स फेस्ट सेल में इस फोन को आप केवल 1,040 रुपये में खरीद सकते हैं। आज इसका आखिरी मौका है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर अभी 12,490 रुपये का है। 

फोन को अगर आप एक्सचेंज ऑफर में लेते हैं, तो आपको यह 11,450 रुपये तक सस्ता मिल सकता है। हालांकि, यह एक्सचेंज बोनस आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन पर करेगा। इसके अलावा फोन खरीदते वक्त अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये (10%) तक की छूट मिलेगी। 

ओप्पो A54 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 89.2% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। ओप्पो का यह बजट फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया जा रहा है। 

Redmi ला रही एक और तगड़ा 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का शानदार कैमरा

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में कुल 4 कैमरे (तीन पीछे और एक आगे) दे रही है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

बचत ही बचत! Airtel-Vi से 100 रुपये सस्ता Jio प्लान, 75GB डेटा और Netflix भी मुफ्त

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े