फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सअब घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का मजा, बड़ी स्क्रीन वाला OnePlus TV 65 Q2 Pro लॉन्च; जानें कीमत

अब घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का मजा, बड़ी स्क्रीन वाला OnePlus TV 65 Q2 Pro लॉन्च; जानें कीमत

बड़ी स्क्रीन वाला पावरफुल स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस की ओर से आपको बड़ा तोहफा दिया गया है। भारत में OnePlus TV 65 Q2 Pro स्मार्ट टीवी को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है।

अब घर में मिलेगा सिनेमा हॉल का मजा, बड़ी स्क्रीन वाला OnePlus TV 65 Q2 Pro लॉन्च; जानें कीमत
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 07 Feb 2023 09:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेक मार्केट में OnePlus का बड़ा शेयर है और कंपनी स्मार्टफोन्स के अलावा वियरेबल्स और स्मार्ट टीवी रेंज भी ऑफर करती है। अपनी मौजूदा स्मार्ट टीवी रेंज में कंपनी ने 7 फरवरी को OnePlus TV 65 Q2 Pro भी शामिल कर दिया है। यह प्रीमियम टीवी कंपनी के Cloud 9 इवेंट में लॉन्च किया गया है और इसे अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। 

नया Q2 Pro स्मार्ट टीवी साल 2019 में भारत में आए पहले वनप्लस स्मार्ट टीवी Q1 Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है। नए टीवी में प्रीमियम बेजल-लेस डिजाइन के साथ हाई-एंड हार्डवेयर दिया गया है। खास बात यह है कि इस टीवी को कंपनी के मौजूदा प्रोडक्ट्स के साथ बेहतरीन इंटीग्रेशन का फायदा भी मिलेगा। नए टीवी में 4K रेजॉल्यूशन में गेमिंग का विकल्प भी दिया गया है। 

OnePlus 11 सबसे पावरफुल प्रोसेसर और जबर्दस्त कैमरा के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत

ऐसे हैं OnePlus TV 65 Q2 Pro के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 65 इंच स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकेगा और इसमें शानदार QLED 4K डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि इस टीवी में Google TV सॉफ्टवेयर अनुभव यूजर्स को दिया जाएगा। इसमें इंडस्ट्री-लीडिंग DCI-P3 कवरेज दी गई है और ज्यादा कलर्स स्क्रीन पर देखे जा सकेंगे। इस टीवी में कंपनी ने 1200nits की पीक ब्राइटनेस दी है। 

प्रीमियम टीवी पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट और Gamma Engine Ultra दिया है, जिससे सिनेमैटिक अनुभव मिले। शानदार होम सिनेमा ऑडियो अनुभव के लिए इस टीवी में दमदार 70W आउटपुट फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स के साथ मिलेगा, जो किसी भी अन्य प्रीमियम टीवी के मुकाबले ज्यादा है। टीवी स्क्रीन के नीचे होराइजन साउंडबार दी गई है और मेटल ग्रिल्स में 4 फ्रंट फेसिंग स्पीकर यूनिट्स के अलावा साइड फेसिंग ट्वीटर्स भी मिलते हैं। 

OnePlus Pad और OnePlus Buds Pro 2 की भारत में एंट्री, कीमत कर देगी खुश

Google TV सॉफ्टवेयर पर करेगा काम
साउंडबार के साथ 40W आउटपुट मिलता है, वहीं पीछे 30W सबवूफर्स दिए गए हैं। इस तरह यूजर्स को बिल्कुल सिनेमा जैसा अनुभव घर बैठे मिलने वाला है। इस टीवी में Google TV इंटरफेस के साथ OxygenPlay 2.0 सॉफ्टवेयर दिया गया है। नए टीवी को ऑडियो कमांड्स देकर भी कंट्रोल किया जा सकता है और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिल जाता है। NFC Cast के साथ फोन का कंटेंट टीवी स्क्रीन पर कास्ट किया जा सकता है।

इतनी है नए OnePlus TV की कीमत
भारत में OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत भारतीय मार्केट में 99,999 रुपये रखी गई है। इस टीवी के लिए प्री-ऑर्डर्स 6 मार्च से लिए जाएंगे और इसकी ओपेन सेल 10 मार्च से शुरू होगी। 

OnePlus 11R में धांसू कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग, कीमत भी OnePlus 11 से कम

OnePlus Hub 5G डिवाइस भी हुआ लॉन्च 
घर को स्मार्ट होम में बदलना चाहते हों या फिर एक WiFi राउटर से ढेरों डिवाइसेज में 5G स्पीड का मजा लेना चाहते हों, इसके लिए कंपनी नया OnePlus Hub 5G राउटर लेकर आई है। इस डिवाइस में 5G सिम लगाने के बाद ढेरों डिवाइसेज में एकसाथ 5G इंटरनेट चलाया जा सकेगा। WiFi 6 कनेक्टिविटी के अलावा स्मार्ट होम अनुभव देने वाला यह डिवाइस जुलाई में खरीदा जा सकेगा।