फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सआधी कीमत पर OnePlus Smartwatch, लिमिटेड टाइम डील में ₹3500 से कम में लूट लो

आधी कीमत पर OnePlus Smartwatch, लिमिटेड टाइम डील में ₹3500 से कम में लूट लो

OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर इन दिनों कम्युनिटी सेल चल रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स सस्ते मिल रहे हैं। सेल के दौरान OnePlus Nord Watch को आधी कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

आधी कीमत पर OnePlus Smartwatch, लिमिटेड टाइम डील में ₹3500 से कम में लूट लो
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 05 Jun 2023 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus के पास भारतीय मार्केट में बड़ा प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो है और इनमें वियरेबल्स भी शामिल हैं। कंपनी प्रीमियम एक्सपीरियंस वाले डिवाइसेज ऑफर करती है लेकिन उनके लिए प्रीमियम कीमत भी चुकानी पड़ेगी ऐसा नहीं है। OnePlus Nord Watch को आधी कीमत में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है और बहुत लंबे वक्त बाद यह वॉच इतने सस्ते में मिल रही है।

वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर इन दिनों कम्युनिटी सेल चल रही है, जिसमें इसके सभी प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। 4 जून से शुरू हुई यह सेल 11 जून तक चलेगी और इस दौरान कंपनी की धांसू स्मार्टवॉच पर मिलने वाला फ्लैट डिस्काउंट भी बढ़ा दिया गया है। करीब 7000 रुपये कीमत वाली OnePlus Nord Watch को ग्राहक सेल के चलते 3,500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इस कीमत पर वॉच बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प साबित हो सकती है। 

10 हजार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का फोन, इस मॉडल पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें OnePlus Watch
वनप्लस नॉर्ड वॉच की भारतीय मार्केट में कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। अमेजन पर यह 4,499 रुपये में लिस्टेड है लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर इसे केवल 3,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसपर 40 पर्सेंट से ज्यादा फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। बेहतर है कि आप इसे कंपनी की वेबसाइट से ही ऑर्डर करें। 

यही नहीं, ICICI Bank Credit Cards से भुगतान, EMI लेनदेन या ICICI नेटबैकिंग की स्थिति में 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद वॉच की कीमत 3,499 रुपये रह जाएगी। यह स्मार्टवॉच मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदी जा सकती है। 

ऐसे हैं OnePlus SmartWatch के फीचर्स
अफॉर्डेबल प्राइस पर मिल रही OnePlus Nord Watch प्रीमियम मेटल बिल्ड वाले फिनिश के साथ आती है और इसमें स्टैंडर्ड साइज सिलिकॉन स्ट्रैप दिए गए हैं, जिन्हें रिप्लेस किया जा सकता है। इसमें 1.78 इंच का 60Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले का सपोर्ट मिल जाता है। वॉच में 105 फिटनेस मोड्स दिए गए हैं और हार्ट रेट, SpO2, फिटनेस मॉनीटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग के अलावा वन-टैप मीजरमेंट्स मिल जाते हैं। 

सस्ते में खरीद लो सारे OnePlus फोन, इन मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूट

बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और यह IP68 रेटिंग के साथ आती है। ढेरों वॉच फेसेज की मदद से यूजर्स इसे अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट करने के बाद स्मार्ट नोटिफिकेशंस मिलते हैं। वॉच में कई काम की ऐप्स दी गई हैं और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल्स भी मिल जाते हैं। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे 10 दिन की बैटरी लाइफ और 30 दिन तक का स्टैंड-बाय टाइम मिल सकता है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े