फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सOnePlus बढ़ाने वाला है सैमसंग की टेंशन, जल्द लॉन्च करेगा अपने धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन

OnePlus बढ़ाने वाला है सैमसंग की टेंशन, जल्द लॉन्च करेगा अपने धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन

वनप्लस जल्द ही मार्केट में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन फोन का नाम OnePlus V Fold और V Flip होगा। इन हैंडसेट की टक्कर सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड और Z फ्लिप से होगी।

OnePlus बढ़ाने वाला है सैमसंग की टेंशन, जल्द लॉन्च करेगा अपने धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 12:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन्स की दुनिया में वनप्लस (OnePlus) बड़ा धमाका करने वाला है। टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार कंपनी जल्द ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। इनमें एक हॉरिजॉन्टल और दूसरा क्लैमशेल डिजाइन वाला हैंडसेट होगा। ओप्पो ने भी हाल में अपने फोल्डेबल फोन Find N2 को लॉन्च किया है। इससे भी यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वनप्लस के फोल्डेबल फोन्स के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वनप्लस के इन स्मार्टफोन की सीधी टक्कर लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड और गैलेक्सी Z फ्लिप से होगी।

वनप्लस के अपकमिंग फोल्डेबल फोन्स के बारे में टिपस्टर ने ट्वीट करके जानकारी दी। इस ट्वीट में मुकुल शर्मा ने फाइल किए गए फोन के ट्रेडमार्क्स को दिखाया है। इसके अनुसार कंपनी के इन फोन का नाम OnePlus V Fold और OnePlus V Flip होगा। इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

7 फरवरी को वनप्लस 11 और वनप्लस 11R होंगे लॉन्च
वनप्लस 11 और 11R को कंपनी इंडियन मार्केट में 7 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस 11 में कंपनी शानदार डिजाइन के साथ कई धांसू फीचर्स ऑफर करने वाली है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर करने वाली है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 16जीबी तक की रैम ऑप्शन में आएगा। 

वनप्लस 11R की बात करें तो इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा, लेकिन यह हैसलब्लैड ब्रैंडिंग वाला नहीं होगा। इसमें कंपनी 1.5K पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है। 

जियो ने उड़ाई दूसरी कंपनियों की नींद, सस्ते प्लान में सबसे ज्यादा डेटा

(Photo: Nextpit)