Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus nord 2 will come with 4500mah battery and 65 watt warp charge technology - Tech news hindi

वनप्लस नॉर्ड 2 में मिलेगी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 4500mAh बैटरी, कल लॉन्च होगा फोन

वनप्लस कल यानी 22 जुलाई को अपने नए हैंडसेट OnePlus Nord 2 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च के पहले से ही कंपनी इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देती आ रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने...

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 July 2021 06:13 PM
हमें फॉलो करें

वनप्लस कल यानी 22 जुलाई को अपने नए हैंडसेट OnePlus Nord 2 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च के पहले से ही कंपनी इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देती आ रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब फोन में मिलने वाली बैटरी की बारे में अहम जानकारी दी है। कंपनी ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि नॉर्ड 2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आएगी जो फोन को 15 मिनट में पूरे दिन चलने लायक चार्ज कर देगी। हालांकि, कंपनी ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि फोन को पूरे दिन चलने के लिए कितने प्रतिशत बैटरी की जरूरत पड़ेगी। 

— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 20, 2021

90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट वाला डिस्प्ले
वनप्लस नॉर्ड 2 में कंपनी 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ Fluid AMOLED  डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले का डिजाइन पंच-होल वाला होगा। यह फोन चार कलर ऑप्शन- ग्रे सिएरा, ब्लू हेज, ग्रीन वुड्स और रेड में आएगा।

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 AI प्रोसेसर  
वनप्लस नॉर्ड 2 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 AI चिपसेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65 वॉट वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगी।

इतनी हो सकती है फोन की कीमत
कनेक्टिविटी के फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 5G और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे। कीमत की जहां तक बात है, तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन का 8जीबी रैम वाला वेरियंट 31,999 रुपये और 12जीबी रैम वाला वेरियंट 34,999 रुपये का आएगा। फोन को सेल के लिए ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा।

ऐप पर पढ़ें