Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus is launching Nord CE 2 Lite 5G and OnePlus 10R 5G with new TWS on 28 april - Tech news hindi

OnePlus की बड़े धमाके की तैयारी, 28 अप्रैल को एक साथ आ रहे 3 डिवाइस, जानें डिटेल्स

वनप्लस ने ऐलान किया है कि कंपनी Nord CE 2 Lite 5G और OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन के साथ नए वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। यह किफायती ईयरबड्स होंगे, जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम हो सकती है।

OnePlus की बड़े धमाके की तैयारी, 28 अप्रैल को एक साथ आ रहे 3 डिवाइस, जानें डिटेल्स
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 April 2022 07:44 AM
हमें फॉलो करें

चीन की स्मार्टफोन मेकर वनप्लस 28 अप्रैल को बड़ा धमाका कर सकती है। वनप्लस ने ऐलान किया है कि कंपनी Nord CE 2 Lite 5G और OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन के साथ नए वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। यह किफायती ईयरबड्स होंगे, जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम हो सकती है। लॉन्च इवेंट 28 अप्रैल को शाम 7 बजे होगा। इसे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल्स पर लाइव किया जाएगा। 

कैसे होंगे नए Oneplus TWS
इस नए TWS में डायनामिक ड्राइवर के साथ एंबिएंट ANC की सुविधा होने की उम्मीद है। वनप्लस इंडिया ने ट्वीट किया, "कुछ जोरदार, सुंदर और बहुत ही Nord जल्द आ रहा है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पिछले महीने वनप्लस 10 प्रो के साथ एक नया नेकलेस हेडफोन, बुलेट्स जेड 2 लॉन्च किया था। इसके साथ, कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में Buds Pro ईयरबड्स का सिल्वर एडिशन भी लॉन्च किया था। 

OnePlus 10R की खासियत
यह कंपनी के 10 Pro स्मार्टफोन का टोन्ड वर्जन है। OnePlus 10R में 150W फास्ट चार्जर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 मैक्स प्रोसेसर होगा, जो किसी भी OnePlus डिवाइस में पहला होगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि नई चार्जिंग तकनीक बैटरी को 1 से 100% तक 17 मिनट में चार्ज कर देगी। 

Oneplus Nord CE 2 Lite 5G में क्या होगा खास
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W का चार्जर दिया जाएगा। Nord CE 2 Lite में 8GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इंटरनल मेमोरी 128GB के आसपास हो सकती है। यह Android 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। 

ऐप पर पढ़ें