फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सOnePlus के ब्लूटूथ इयरबड्स और नेकबैंड सब पर छूट, इन मॉडल्स में से चुनें आप

OnePlus के ब्लूटूथ इयरबड्स और नेकबैंड सब पर छूट, इन मॉडल्स में से चुनें आप

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus के धांसू इयरबड्स और नेकबैंड को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन की ओर से दिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो टॉप विकल्पों में से चुन सकते हैं।

OnePlus के ब्लूटूथ इयरबड्स और नेकबैंड सब पर छूट, इन मॉडल्स में से चुनें आप
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 23 Jun 2023 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी OnePlus के डिवाइसेज के साथ यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है और कंपनी के वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन्स और नेटबैंड्स खूब पसंद किए जाते हैं। अगर आपको लगता है कि OnePlus TWS Buds और OnePlus Neckband खरीदने के लिए आपको ढेर सारे पैसे खर्च करने होंगे तो आप गलत हैं। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कंपनी के ढेरों ऑडियो वियरेबल्स सस्ते में मिल रहे हैं। आप नीचे दिए गए टॉप प्रोडक्ट्स में से चुन सकते हैं।

OnePlus Nord Buds
पावरफुल वायरलेस इयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स दिए गए हैं और इसमें 4 माइक्स के अलावा AI नॉइस कैंसिलेशन का फायदा भी मिलता है। ये स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट बड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। Bluetooth 5.3 के साथ आने वाले ये बड्स केस के साथ 30 घंटे तक का बैकअप देते हैं। इन्हें ब्लैक स्लेट, ब्लू एगेट, वाइट मार्बल, लाइटनिंग वाइट और थंडर ग्रे कलर ऑप्शंस में 2,999 रुपये के मुकाबले 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

वनप्लस के फ्लैगशिप फोन पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट, यहां खरीदने का मौका

OnePlus Nord Buds 2
कंपनी के सबसे प्रीमियम इयरबड्स Nord Buds 2 में 25dB तक ANC (नॉइस कैंसिलेशन) का सपोर्ट भी इनमें मिलता है। केस के साथ ये इयरबड्स 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं इनमें 4 माइक्स वाला डिजाइन मिलता है, जिससे कॉलिंग में कोई दिक्कत ना हो। इन इयरबड्स में कई ऑडियो मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। ये बड्स भी ब्लैक स्लेट, ब्लू एगेट, वाइट मार्बल, लाइटनिंग वाइट और थंडर ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। ये बड्स 3,299 रुपये के बजाय 2,999 रुपये में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

20 हजार रुपये से कम में बेस्ट है यह OnePlus स्मार्टफोन, इसलिए है खास

OnePlus Bullets Z2 
वनप्लस के इस नेकबैंड में 1.24mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और केवल 20 मिनट चार्ज करने के बाद इनसे 20 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। IP55 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस के साथ आने वाले इस नेकबैंड की बैटरी 30 घंटे तक चलती है। इनकी कीमत 2,299 रुपये है लेकिन ये 1,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। ये बैंड्स ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें