Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus bullets wireless z2 earphone tipped to come in new green color in india - Tech news hindi

हरे रंग में आ रहा OnePlus का 30 घंटे चलने वाला ईयरफोन, इतनी होगी कीमत

वनप्लस अपने मौजूदा ईयरफोन OnePlus Buds Wireless Z2 का नया ग्रीन कलर वेरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। क्या होगा खास और कितनी होगी कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ

हरे रंग में आ रहा OnePlus का 30 घंटे चलने वाला ईयरफोन, इतनी होगी कीमत
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 May 2023 03:28 PM
हमें फॉलो करें

OnePlus लवर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही भारत में नए कलर का नेकबैंड लॉन्च करने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस अपने मौजूदा ईयरफोन OnePlus Buds Wireless Z2 का जल्द ही एक नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

हरे रंग में आ रहा बुलेट्स वायरलेस Z2
बता दें कि, कंपनी ने 2022 में बुलेट्स वायरलेस Z2 इयरफोन को लॉन्च किया था। कंपनी अब इसे एक नए ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह नया कलर ऑप्शन भारतीय बाजार में भी आएगा और मौजूदा कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा, जिसमें पहले से मैजिको ब्लैक, अकॉस्टिक रेड और बीम ब्लू कलर वेरिएंट शामिल हैं।

इसमें नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी
ईयरफोन की खासियत की बात करें तो इसमें पसीने और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग के साथ एक एर्गोनोमिक और इन ईयर डिजाइन मिलता है। वायरलेस ईयरफोन में 12.4 मिमी ऑडियो ड्राइवरस् हैं, जो शक्तिशाली बास प्रदान करते हैं। इसके अलावा, ईयरफोन बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए एआई नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ तेज और क्लियर साउंड क्वासिटी के लिए एंटी डिस्टॉर्शन ऑडियो तकनीक जैसे फीचर्स से लैस है। यह आपके स्मार्टफोन के साथ तेजी से कनेक्ट होने के लिए ब्लूटूथ 5.0 के साथ-साथ वनप्लस फास्ट पेयरिंग का भी सपोर्ट करता है।

भारत में इतनी होगी ग्रीन कलर वेरिएंट की कीमत
वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z2 एक 220 एमएएच बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह कुल 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और 16 घंटे तक का टॉकटाइम प्रदान करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट मिलता है, जिससे ईयरफोन मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 20 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक प्रदान करता है। उम्मीद की जा रही है कि नया कलर वेरिएंट अन्य कलर ऑप्शन के समान प्राइम रेंज (1,999 रुपये) के साथ लॉन्च होगा।

ऐप पर पढ़ें