OnePlus के Earbuds को खरीदना हुआ आसान, कंपनी ने Price में की बड़ी कटौती
OnePlus Buds Z2 Price Cut: यदि आप धमाकेदार साउंड और बढ़िया ब्रांड के ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। दरअसल OnePlus ने अपने ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स के प्राइस को कम कर दिया:
OnePlus Buds Z2 Price Cut: यदि आप धमाकेदार साउंड और बढ़िया ब्रांड के ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। दरअसल OnePlus ने अपने ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स के प्राइस को कम कर दिया है। कंपनी ने OnePlus Buds Z2 की कीमत में कटौती कर दी। 2022 में लॉन्च होने वाले वनप्लस के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई है। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा है। इसके साथ ही ये ईयरबड्स वॉटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन को स्पोर्ट करते हैं और एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का दावा करते हैं।
OnePlus Buds Z2 की नई कीमत
वनप्लस बड्स Z2 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब 1,000 रुपये की कीमत में कटौती के बाद ग्राहक ईयरबड्स को 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वनप्लस बड्स Z2 तीन कलर ऑप्शन में आता है जो पर्ल व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक और मैट ब्लैक। इसके साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- Airtel ने 49 रुपये के प्लान में किया बदलाव, बिना किसी रोक-टोक के अब मिलेगा Unlimited डेटा
OnePlus Buds Z2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस बड्स Z2 एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) तकनीक से लैस है। वनप्लस ईयरबड्स के साथ 38 घंटे का प्लेबैक समय का दावा करता है। कंपनी के अनुसार, हर एक ईयरबड में 40mAh की बैटरी है, जो ANC के साथ 5 घंटे तक और ANC के बिना 7 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है।
वनप्लस बड्स Z2 के चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी है। ईयरबड्स में केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान कर सकते हैं। इन ईयरबड्स में 40dB ANC और एक ट्रांसपेरेंसी मोड है। बड्स में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्शन की सुविधा देता है। इसके अलावा, ये ईयरबड को IP55 रेटिंग मिली है, जो इन्हें धूल और पानी प्रतिरोधी बनाता है।
ये भी पढ़ें:- कर लो तैयारी: 15 फरवरी को आ रहा Motorola का 10 हजार से कम का स्मार्टफोन, मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।