आ गए 44 घंटे चलने वाले OnePlus ईयरबड्स, मिल रहा कम कीमत में खरीदने का मौका oneplus buds 3 earbuds launched with upto 44 hours battery life check price and all details - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus buds 3 earbuds launched with upto 44 hours battery life check price and all details - Tech news hindi

आ गए 44 घंटे चलने वाले OnePlus ईयरबड्स, मिल रहा कम कीमत में खरीदने का मौका

OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन के साथ ब्रांड ने अपने नए ईयरबड्स OnePlus Buds 3 भी लॉन्च किए हैं। ईयरबड्स लाइटवेट हैं और दमदार साउंड आउटपुट प्रदान करते हैं। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Jan 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on
आ गए 44 घंटे चलने वाले OnePlus ईयरबड्स, मिल रहा कम कीमत में खरीदने का मौका

OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन के साथ ब्रांड ने अपने नए ईयरबड्स OnePlus Buds 3 भी लॉन्च किए हैं। ईयरबड्स लाइटवेट हैं और दमदार साउंड आउटपुट प्रदान करते हैं। क्लियप कॉल क्वालिटी के लिए, ईयरबड्स में तीन माइक्रोफोन लगे हैं। इसके अलावा, इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के लिए, ईयरबड्स में नॉइज कैंसिलेशन भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि नॉइज कैंसिलेशन बंद होने पर इसमें 44 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी इन ईयरबड्स को कम कीमत में खरीदने का मौका भी दे रही है।

OnePlus Buds 3 की खासियत
वनप्लस बड्स 3 इन-ईयर विद स्टेम डिजाइन के साथ आता है और लाइटवेट भी हैं, हर बड्स का वजन केवल 4.8 ग्राम है। चार्जिंग केस रैक्टेंगुलर डिजाइन के साथ आता है और इसके किनारे कर्व्ड हैं। केस के फ्रंट में बैटरी स्टेटस बताने के लिए, चार्जिंग इंडिकेटर लगे हैं। दमदार साउंड के लिए, वनप्लस बड्स 3 "अल्ट्रा-क्लियर कोएक्सियल डुअल यूनिट" के साथ आता है और इसमें 10.4 एमएम डायाफ्राम बास यूनिट लगे हैं। यह सेटअप साउंड क्वालिटी को बढ़ाता है और क्लियर और डिटेल हाई प्रदान करता है, साथ ही डीप और फुल बास भी प्रदान करता है।

वनप्लस बड्स 3 में 49dB एक्टिव नॉइज कैंसिंलेशन की सुविधा भी है, जो तीन-माइक्रोफोन एआई कॉल नॉइज रिडक्शन सिस्टम पर काम करती है। सिस्टम अलग-अलग नॉइज लेवल को एजडस्ट करता है और अनवांटेट साउंड को प्रभावी ढंग से कम करता है, जिससे बैकग्राउंड नॉइज में 99.6% तक की कमी आती है। इसके अलावा, इयरफोन LHDC 5.0 का सपोर्ट भी करते हैं, जो 96kHz सैंपलिंग रेट और क्लियर ऑडियो के लिए 1Mbps वायरलेस ट्रांसमिशन स्पीड के साथ हाई क्वालिटी वाला ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल प्रदान करता है।

गेमर्स के लिए, वनप्लस बड्स 3 कस्टम गेम साउंड इफेक्ट, एक नया साउं फील्ड एक्सपेंशन, 3D स्पैशियल साउंड इफेक्ट और 94ms लो लैटेंसी के साथ एक इन्हांस्ड गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। ये फीचर्स फूटस्टेप और विस्फोट जैसे इन-गेम साउंड को अधिक स्पष्ट और अधिक प्रभावशाली बनाते हैं।

नॉइज कैंसिलेशन बंद होने पर, ईयरबड 44 घंटे तक चल सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे केवल 10 मिनट की चार्जिंग में यह 7 घंटे तक म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करते हैं। वनप्लस बड्स 3 ColorOS 11.0/Android 7.0 और इसके बाद के वर्जन के साथ कम्पैटिबल हैं, और इसमें स्टेबल और स्मूद कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 है। इसके अलावा, ईयरबड्स धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP55-रेटेड हैं।

कीमत, कलर्स और उपलब्धता
वनप्लस बड्स 3 ईयरबड दो कलर्स में आते हैं: डीप स्पेस ग्रे और सनी ब्लू। ईयरबड अब चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। यह 8 जनवरी को बाजार में आएगा। कंपनी इन ईयरबड्स को कम कीमत में खरीदने का मौका भी दे रही है। बता दें कि ईयरबड्स की शुरुआती कीमत 449 युआन (यानी करीब 5300 रुपये) है, लेकिन अगर आप इन्हें वनप्लस ऐस 3 के साथ खरीदते हैं तो यह आपको केवल 399 युआन (करीब 4700 रुपये) में मिल जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।