फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सGood News: ₹9500 से ज्यादा सस्ता हुआ OnePlus का 8GB RAM और 80W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Good News: ₹9500 से ज्यादा सस्ता हुआ OnePlus का 8GB RAM और 80W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

बहुत ही कम ऐसा होता है जब वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर आपको 9,000 रुपए से ज्यादा की छूट मिल रही हो। लेकिन अभी फ्लिपकार्ट OnePlus 10R को सबसे सस्ते में बेच रहा है, जानिए कितने की है छूट।

Good News: ₹9500 से ज्यादा सस्ता हुआ OnePlus का 8GB RAM और 80W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

OnePlus 10R Discount: बहुत ही कम ऐसा होता है जब वनप्लस के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर आपको 9,000 रुपए से ज्यादा की छूट मिल रही हो। लेकिन अभी फ्लिपकार्ट OnePlus 10R को सबसे सस्ते में बेच रहा है। बैंक कार्ड ऑफर और कुछ फ्लैट डिस्काउंट के बाद ये 5जी फोन 30,000 रुपये से कम में उपलब्ध है। बता दें कि OnePlus 10R को 2022 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी भी ये एक ऑल-राउंडर 5G फोन जिसको लोग खरीदना चाहते हैं। 

 

बवाल ऑफर! 9000 रुपए सस्ता हुआ Samsung का 5G स्मार्टफोन, कुछ ही समय की है डील

 

OnePlus 10R पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट 
फ्लिपकार्ट पर OnePlus 10R को 30,899 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। यह कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल की है। इस 5G फोन को भारत में 38,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि आपको 8,100 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से आपको फोन पर 5 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी, जिस के बाद  कीमत और कम हो जाएगी।

 

Train में नहीं करा पाए रिजर्वेशन तो बिना लाइन में लगे ऐसे बुक करें General Ticket

 

OnePlus 10R को खरीदना क्यों है फायदे का सौदा 
फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले फीचर में हाइपर टच मोड, रीडिंग मोड, नाइट मोड, आई कंफर्ट और ऑटो ब्राइटनेस जैसे मोड हैं। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन लेंस, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोने में 16 मेगापिक्सेल का लेंस है। सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। चार्जिंग के लिए फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिल जाती है। OnePlus 10R को आप मात्र 32 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े