OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत का खुलासा, इतने में मिलेंगे सबसे पावरफुल फोन
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से इस महीने 23 जनवरी को दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च किए जाएंगे। इन पावरफुल डिवाइसेज के फीचर्स और इनकी कीमत पहले ही सामने आ गई है।

प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus की ओर से भारत और ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 और इसके साथ OnePlus 12R लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले नए स्मार्टफोन्स की US प्राइसिंग सामने आ गई है और भारत में भी इन डिवाइसेज की कीमत से जुड़े संकेत मिल गए हैं। सामने आया है कि OnePlus 12 की कीमत मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 11 के मुकाबले ज्यादा होगी।
OnePlus 12 को चाइनीज मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है और यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के अलावा 100W SuperVOOC चार्जिंग वाली 5400mAh बैटरी ऑफर करता है। इस डिवाइस में Android 14 पर आधारित ColorOS 14 मिलेगा और 6.82 इंच का (1440x3168 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिल सकता है।
मिलेगा पावरफुल कैमरा सेटअप
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus 12 में 32MP फ्रंट कैमरा के अलावा Hasselblad की ट्यूनिंग वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलेगा। इस फोन के टोन्ड डाउन वर्जन OnePlus 12R में 50MP प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ मिलेगा और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्लैगशिप फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम का सपोर्ट भी मिलेगा।
OnePlus 12R की संभावित कीमत
TechPlus (German) की रिपोर्ट में बताया गया है कि अफॉर्डेबल OnePlus 12R की कीमत 8GB+128GB मॉडल के लिए 499 डॉलर (करीब 35,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इसके अलावा ग्राहक 16GB+256GB स्टोरेज वेरियंट को 599 डॉलर (करीब 35,000 रुपये) कीमत पर खरीद पाएंगे।
OnePlus 12 की संभावित कीमत
रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लैगशिप फोन का सबसे सस्ता 12GB+256GB वेरियंट 799 डॉलर (करीब 66,400 रुपये) कीमत पर मिलेगा। इसके अलावा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 डॉलर (करीब 74,000 रुपये) हो सकती है। पिछले साल लॉन्च OnePlus 11 के मुकाबले यह कीमत 100 डॉलर तक ज्यादा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।