Hindi NewsGadgets Newsoneplus 11r with 100w fast charging and 50mp triple camera launched know price - Tech news hindi

OnePlus 11R में धांसू कैमरा और 100W चार्जिंग, कीमत में भी OnePlus 11 से कम

वनप्लस ने भारत में अपने Cloud 11 इवेंट के दौरान फ्लैगशिप OnePlus 11 के अलावा OnePlus 11R स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है।

OnePlus 11R में धांसू कैमरा और 100W चार्जिंग, कीमत में भी OnePlus 11 से कम
Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 09:22 PM
हमें फॉलो करें

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus ने भारत में अपने Cloud 11 इवेंट के दौरान फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G के अलावा OnePlus 11R भी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को आज ही चीन में OnePlus Ace 2 नाम से उतारा गया है और इसकी कीमत फ्लैगशिप मॉडल के मुकाबले कम रखी गई है। यानी कि अगर आप मिडरेंज या मिड-प्रीमियम सेगमेंट जितने बजट तक वनप्लस का फोन खरीदना चाहते हैं तो यह बेहतरीन विकल्प साबित होगा। 

खास बात यह है कि OnePlus 11R का डिजाइन काफी हद तक OnePlus 11 के जैसा ही है और ढेरों फीचर्स भी फ्लैगशिप फोन से मिलते-जुलते हैं। हालांकि, इसमें क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के बजाय पिछले साल फ्लैगशिप डिवाइसेज का हिस्सा बना Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस के डिस्प्ले से लेकर कैमरा सेटअप तक सब दमदार है। हालांकि, इसमें Hasselblad की ब्रैंडिंग कैमरा सेटअप पर नहीं दी गई है। 

यह भी पढ़ें: सबसे पावरफुल कैमरा और प्रोसेसर के साथ आया OnePlus 11, जानें कीमत और धांसू फीचर्स

ऐसे हैं OnePlus 11R के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 10R 5G के अपग्रेड के तौर पर आए इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले 1.7K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और 1450nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दमदार Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। फोन में अच्छे ऑडियो अनुभव के लिए स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। 

50MP ट्रिपल कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग
कैमरा फीचर्स की बात करें तो OnePlus 11R के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा लेंस OIS के साथ मिलता है और 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस के अलावा 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें स्मार्ट चार्जिंग चिपसेट SuperVOOC S का फायदा भी मिलेगा।

इतनी रखी गई है OnePlus 11R 5G की कीमत
नए फोन को सॉनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिलेगा। पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज बेस वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरियंट को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके लिए प्री-ऑर्डर्स 21 फरवरी से शुरू होंगे और फोन की ओपेन सेल 28 फरवरी से शुरू की जाएगी। 

ऐप पर पढ़ें