ऑफर: 10 हजार से कम में मिल रहा OnePlus का महंगा 5G फोन, इसमें 16GB रैम और 50MP कैमरा भी
सेल शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर OnePlus का एक महंगा फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 11R 5G की। फोन का टॉप मॉडल 10 हजार से कम में मिल रहा है।

Amazon पर Great Indian Festival और Flipkart पर Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है, जहां आईफोन और वनप्लस समेत कई ब्रांडेड फोन सस्ते दाम में मिलेंगे। लेकिन सेल शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर OnePlus का एक महंगा फोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 11R 5G की। आपको जानकर हैरानी होगी को फोन का टॉप मॉडल जिसकी कीमत 45 हजार रुपये है, को 10 हजार से कम में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेना पड़ेगा। फोन अपने लुक्स और फीचर्स के लिए पॉपुलर है। चलिए डिटेल में बताते हैं डील के बारे में सबकुछ....

10 हजार से कम में OnePlus 11R 5G का टॉप मॉडल
यहां हम आपको OnePlus 11R 5G के टॉप वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जो 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। Amazon इस फोन पर तगड़े एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अमेजन पर 16GB रैम वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है लेकिन इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल, अमेजन इसे फोन पर 37,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप पूरे एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत 7,499 रुपये रह जाएगी! है ना कमाल की डील! इससे पहले कि यह ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इसका फायदा उठा लीजिए...
लेकिन यहां यह बात ध्यान रखना बेहद जरूरती है कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। फोन पर कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिन्हें आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Flipkart Sale: आईफोन से लेकर वनप्लस तक सबकुछ सस्ता, सामने आए बैंक ऑफर
(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)

OnePlus 11R 5G में क्या है खास, चलिए बताते हैं
OnePlus 11R 5G की खासियत
फोन का वजन मात्र 204 ग्राम है और यह 5G सपोर्ट के साथ आता है। वनप्लस के इस दमदार फोन में 6.74 इंच का सुपर फ्यूईड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज टच रिस्पॉन्स रेट और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और ऑक्सीजनओएस पर बेस्ड एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट - 8GB+128GB और 16GB+256GB में आता है।
मौका: फिर सस्ता मिल रहा iPhone 14, मात्र ₹26,499 में लें 70 हजार का 128GB मॉडल
फोन में दमदार कैमरा और 100W चार्जिंग
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX890 लेंस, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि केवल 10 मिनट की चार्जिंग में फोन दिनभर चलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
