OnePlus 11 vs OnePlus 10 Pro 5G: नए फोन में कितना दम? कौन सा खरीदें आप? जानें सबकुछ
वनप्लस ने भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 लॉन्च कर दिया है। पिछले फ्लैगशिप OnePlus 10 Pro 5G के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड्स दिए गए हैं। आइए इनकी तुलना करके देखते हैं कि क्या बदला है।

इस खबर को सुनें
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से भारतीय मार्केट में Cloud 11 इवेंट के दौरान इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 लॉन्च कर दिया गया है, जिसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस साल कंपनी कोई 'प्रो' मॉडल नहीं लाई है और OnePlus 11 को ही सबसे पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ उतारा गया है। आइए देखते हैं कि पिछले वनप्लस फ्लैगशिप के मुकाबले इसमें कितने अपग्रेड्स दिए गए हैं और दोनों में से कौन सा फोन खरीदना बेहतर होगा।
डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी
OnePlus 11 और OnePlus 10 Pro 5G दोनों में ही एल्युमिनियम फ्रेम, स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा और ग्लास बैक दी गई है। OnePlus 11 जहां IP64 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है, वहीं OnePlus 10 Pro में IP68 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस मिलती है। नए डिवाइस का कैमरा मॉड्यूल चौकोर ना होकर गोलाकार हैऔर पॉलिश्ड स्टेनलेस स्टील प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। OnePlus 11 और OnePlus 10 Pro का वजन क्रम से 205 ग्राम और 201 ग्राम है।
OnePlus 11 सबसे पावरफुल प्रोसेसर और जबर्दस्त कैमरा के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1440x3216 QHD+ रेजॉल्यूशन और 525ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ मिलता है। दोनों में ही 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1300nits की पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। यानी कि डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं। OnePlus 11 में OxygenOS 13 और OnePlus 10 Pro में OxygenOS 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। हालांकि, OnePlus 10 Pro 5G को OxygenOS 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है। बता दें, नए डिवाइस को कंपनी 4 साल तक सिस्टम अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है।
परफॉर्मेंस और बैटरी
सबसे बड़ा अंतर दोनों डिवाइसेज की परफॉर्मेंस में मिलेगा, क्योंकि OnePlus 11 को Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। वहीं, OnePlus 10 Pro 5G में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। नए वनप्लस फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS4.0 स्टोरेज दिया गया है। वहीं, OnePlus 10 Pro में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज मिलता है। यानी कि रैम और स्टोरेज को भी अपग्रेड मिला है। दोनों ही फोन्स में 5000mAh बैटरी है, लेकिन OnePlus 11 में 100W SuperVOOC चार्जिंग और OnePlus 10 Pro में 80W SuperVOOC चार्जिंग मिलती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 11R में 50MP ट्रिपल कैमरा और 100W चार्जिंग, कीमत में भी OnePlus 11 से कम
कैमरा
OnePlus 11 में 50MP मेन सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो 2x जूम लेंस दिया गया है। इसके मुकाबले OnePlus 10 Pro में 48MP मेन सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफोटो 3.3x जूम सेंसर मिलता है। दोनों ही 8K/24fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए OnePlus 11 में 16MP सेल्फी कैमरा और OnePlus 10 Pro में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
कीमत
लेटेस्ट OnePlus 11 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 56,999 रुपये रखी गई है। वहीं, OnePlus 10 Pro को इसी रैम और स्टोरेज के साथ अमेजन से 60,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, OnePlus 10 Pro 5G का MRP 66,999 रुपये लिस्टेड है है।