Hindi NewsGadgets Newsoneplus 10 pro new variant launched know details - Tech news hindi

नए कलर और स्टोरेज ऑप्शन में आया OnePlus 10 Pro, धांसू कैमरा सेटअप और प्रोसेसर से लैस है फोन

वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro का नया वेरियंट लॉन्च किया है। फोन के नए वेरियंट का कलर पांडा वाइट है और यह 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के नए वेरियंट को कंपनी ने अभी चीन...

नए कलर और स्टोरेज ऑप्शन में आया OnePlus 10 Pro, धांसू कैमरा सेटअप और प्रोसेसर से लैस है फोन
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Feb 2022 04:35 PM
हमें फॉलो करें

वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro का नया वेरियंट लॉन्च किया है। फोन के नए वेरियंट का कलर पांडा वाइट है और यह 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के नए वेरियंट को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। नए वेरियंट की कीमत चीन में 5,799 युआन (करीब 68,419 रुपये) है। चीन में इसकी सेल 1 मार्च से शुरू होगी। वनप्लस 10 प्रो का भारतीय यूजर्स को भी बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को नए वेरियंट के साथ भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है।  

वनप्लस 10 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 3216x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ साथ 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट लगा है।

यह भी पढ़ें: वाह! 7.5 हजार रुपये से कम में आया 6GB रैम और 90Hz डिस्प्ले वाला धांसू स्मार्टफोन Tecno Spark 8C

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की फास्ट और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। 

ऐप पर पढ़ें