फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सअब 46 हजार रुपये से कम में iPhone 14 आपका! यहां से खरीद सकते हैं Apple का ये फोन

अब 46 हजार रुपये से कम में iPhone 14 आपका! यहां से खरीद सकते हैं Apple का ये फोन

ऐपल के इस फोन पर यहां लगभग 13 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, आप फोन को बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

अब 46 हजार रुपये से कम में iPhone 14 आपका! यहां से खरीद सकते हैं Apple का ये फोन
Ashutosh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

हर कोई चाहता है कि उसके पास ऐपल का फोन हो। कहीं आप भी इस लिस्ट में तो नहीं हैं! अगर हां, तो यह सबसे सही समय है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ऐपल का सबसे लेटेस्ट और प्रीमियम iPhone 14 काफी कम कीमतों पर मिल रहा है। ऐपल के इस फोन पर यहां लगभग 13 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, आप फोन को बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत के बारे में।

यह भी पढ़ें- ऐपल लवर्स की मौज! अब iPhone 15 में भी होगा इस टॉप कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट

फोन पर है 21,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर
ऐपल ने पिछले साल सितंबर में iPhone 14 को लॉन्च किया था। 128GB स्टोरेज वाला ऐपल का iPhone 14 अभी फ्लिपकार्ट पर 12,901 रुपये की छूट के बाद 66,999 रुपये में लिस्ट है। वहीं अभी आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले में 21,400 रुपये तक की छूट दे रहा है। यानी कि आप फोन को फ्लिपकार्ट से महज 45,590 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- देसी कंपनी लाई 3 खूबसूरत वॉच, सबसे सस्ती 1299 की; कलाई से होगी कॉलिंग

A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है फोन
iPhone 14 का डिजाइन आईफोन 13 से मिलता-जुलता है। फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया। iPhone 14, 120 निट्स के पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। ऐपल का यह फोन A15 बायोनिक SoC से लैस है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12MP का मुख्य कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में एक सिनेमैटिक मोड है जो यूजर्स को 30fps और 24fps पर 4k कैप्चर करने देता है।

(फोटो क्रेडिट- wired.com)