Nothing Phone 2a की कीमत का खुलासा, कल होगी फोन की पहली फ्लैश सेल
अमेरिकी टेक कंपनी Nothing अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2a आज लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस को भारत में मैन्युफैक्चर किया जाएगा, और इसकी भारतीय मार्केट में संभावित कीमत सामने आई है।

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने ग्लोबल मार्केट में पारदर्शी बैक पैनल वाले स्मार्टफोन्स के साथ अपनी पहचान बनाई है। बैक पैनल पर खास Glyph इंटरफेस के अलावा कंपनी के डिवाइसेज खास सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और अब कंपनी सस्ते में Phone 2a लॉन्च कर रही है। नथिंग CEO कार्ल पेई ने भारत में Nothing Phone 2a की प्राइस रेंज कन्फर्म कर दी है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन की फ्लैश सेल से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर नथिंग इंडिया ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नथिंग फाउंडर और CEO कार्ल पेई मुंबई की गलियों में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने फोन की झलक दिखाई और इसके बारे में ज्यादा जानकारी दी गई है। उन्होंने यह भी बताया है कि नए फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 25,000 रुपये के करीब रखी जाएगी। इसके अलावा इस डिवाइस को भारत में मैन्युफैक्चर भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इस पारदर्शी फोन में लगी हैं 210 लाइट्स, सस्ते में 6000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले
चंद घंटों में होने वाला है फोन का लॉन्च
भारतीय मार्केट में Nothing Phone 2a को आज शाम को दिल्ली में होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा और इसकी सेल अगले दिन यानी कि 6 मार्च को शुरू होगी। इस डिवाइस की सेल के लिए दिल्ली का सेलेक्ट सिटी मॉल को चुना गया है, जहां 6 मार्च को फ्लैश सेल होगी। इसके बाद क्रम से 7 मार्च, 8 मार्च और 9 मार्च को हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई में भी Phone 2a की सेल शुरू होगी। नया फोन वाइट और ब्लैक दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने #THE100 ड्रॉप्स फ्लैश सेल की घोषणा की है और इस डिवाइस को 12 अलग-अलग जगहों पर खरीदने का मौका दिया गया है। यहां 100 Nothing Phone 2a यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और सबसे पहले आने वाले ग्राहक इन्हें खरीद पाएंगे। फ्लैश सेल में फोन खरीदने वालों को कस्टम Phone 2a केस और बाकी एक्सट्रा चीजें भी मिलेंगी।
Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशंस
नथिंग डिवाइसेज में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसके बैक पैनल पर दो 50MP सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। 12GB रैम के अलावा इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम मिलती है। इसमें Android 14 पर आधारित NothingOS 2.5 मिलेगा और 6.7 इंच 120Hz डिस्प्ले OLED डिस्प्ले के अलावा फोन की 5000mAh बैटरी को 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।