Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 1 Sales Hit 1 Lakh Milestone Becomes the Best Seller - Tech news hindi

Nothing Phone 1 ने मचाई धूम! 20 दिन में बेचे एक लाख से ज्यादा फोन, बना इस सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कंपनी नथिंग Nothing Phone (1) लॉन्च किया गया था और भारत में 21 जुलाई से इस फोन की सेल शुरू हुई थी। इस फोन ने अपने अनूठी डिजाइन और फीचर्स के साथ बाजार में हलचल मचा दी। इतनी हुई सेल:

Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Sep 2022 01:38 PM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन कंपनी नथिंग Nothing Phone (1) लॉन्च किया गया था और भारत में 21 जुलाई से इस फोन की सेल शुरू हुई थी। इस फोन ने अपने अनूठी डिजाइन और फीचर्स  के साथ बाजार में हलचल मचा दी। इस नए स्मार्टफोन को सेल और शिपमेंट के मामले में काफी अच्छा परफॉरमेंस मिला है। दिलचस्प बात यह है कि ब्रांड ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से केवल 20 दिनों में 1,00,000 से ज्यादा फोन बेच दिए हैं।

लॉन्च के बाद से, कंपनी ने फोन में कुछ प्रमुख अपडेट शामिल किए हैं। इसके अलावा, एक महीने पहले, कंपनी ने बढ़ती लागत के कारण भारत में तीनों कॉन्फ़िगरेशन की कीमतों में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। अब, फोन के लॉन्च के दो महीने बाद, नथिंग इंडिया के जनरल मेनेजर, मनु शर्मा ने कहा है कि कंपनी ने भारत में 1,00,000 से अधिक फोन (1) बेच दिए हैं। 

 

Nothing Phone (1) 30,000 रुपये से अधिक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग फोन बन गया
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट पर केवल 20 दिनों की सेल में 1,00,000 से अधिक यूनिट को बेचने में कामयाब हुआ है। नथिंग फोन (1) को पहले कुछ हफ्तों में हर  एक हफ्ते में सेल किया जा रहा था। फोन (1) को फ्लिपकार्ट पर यूजर्स से जोरदार रिस्पांस मिला है क्योंकि लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के पास 10 मिलियन से अधिक 'Notify me' पर क्लिक किया था।

नथिंग फोन (1) फ्लिपकार्ट पर 30,000 रुपये से अधिक के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। इसके अलावा, आने वाले दिनों में एक नया प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च करने के लिए Nothing तैयार है।

 

Nothing Phone (1) की कीमत और फीचर्स
नथिंग फोन (1) का बेस 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपए है। फोन 8GB + 256GB और 12GB + 256GB शामिल हैं। इन मॉडलों की कीमत 36,999 और 39,999 रुपए है। नथिंग स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

नथिंग फोन (1) में 2,400 x 1,080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला 6.55-इंच का 10-बिट OLED डिस्प्ले है। फोन की खास बात इसमें मौजूद ट्रांसपेरेंट रियर पैनल है। नथिंग फोन (1) में दो 50MP सेंसर के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप है। साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है। हुड के तहत, फोन स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी है।

ऐप पर पढ़ें