Hindi NewsGadgets NewsNokias official agreement for 5G service

नोकिया के 5G हैंडसेट बनने शुरू, जानिये कब तक आएगा बाजार में

4जी स्मार्टफोन के बाद अब जल्द ही नोकिया 5जी तकनीक पर चलने वाला स्मार्टफोन पेश कर सकती है। दरअसल, इसके लिए कंपनी ने जापान के टेलिकॉम ऑपरेटर  NTT DoCoMo के साथ समझौता कर लिया है। इसके बाद...

नोकिया के 5G हैंडसेट बनने शुरू, जानिये कब तक आएगा बाजार में
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 19 Jan 2018 06:33 PM
हमें फॉलो करें

4जी स्मार्टफोन के बाद अब जल्द ही नोकिया 5जी तकनीक पर चलने वाला स्मार्टफोन पेश कर सकती है। दरअसल, इसके लिए कंपनी ने जापान के टेलिकॉम ऑपरेटर  NTT DoCoMo के साथ समझौता कर लिया है। इसके बाद नोकिया को 5जी के लिए नए उपकरण प्राप्त होने लगेंगे।

इसके बाद नोकिया अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल कर सकेगी। हालांकि अभी इस समझौते की रकम को उजागर नहीं किया गया है। दरअसल, NTT DoCoMo 2020 से पहले 5जी नेटवर्क शुरू कर सकता है। यह तकनीक ऑटो सेल्फ ड्राइविंग के लिए भी मददगार साबित होगी। 

ऐप पर पढ़ें