Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nokia T20 Launched in China With 8200mAh Battery check Price and All Details - Tech news hindi

नोकिया लाया 8200mAh बैटरी वाला सस्ता टैब, मिलेगा 10.4-इंच 2K डिस्प्ले

नोकिया ने अपने नए टैब के तौर पर Nokia T20 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। टैब एक शक्तिशाली बैटरी और प्रोसेसर के साथ आता है। नया नोकिया टैब ऑक्टा-कोर यूनिसोक T610 चिप से लैस है। डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 July 2022 05:03 PM
हमें फॉलो करें

नोकिया ने अपने नए टैब के तौर पर Nokia T20 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। टैब एक शक्तिशाली बैटरी और प्रोसेसर के साथ आता है। नया नोकिया टैब ऑक्टा-कोर यूनिसोक T610 चिप से लैस है, जो एंड्रॉइड 11 ओएस पर काम करता है और इसमें 5-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। Nokia T20 में 8200mAh की तगड़ी बैटरी है और यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Nokia T20 को भारत में नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था, जबकि छात्रों के लिए टैबलेट का एक वर्जन पिछले साल चीन में Nokia T20 एजुकेशन एडिशन के रूप में लॉन्च किया गया था।

Nokia T20 की कीमत और कलर ऑप्शन
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, Nokia T20 की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,400 रुपये) है और यह 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। टैबलेट को सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, टैबलेट को भारत में नवंबर 2021 में वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 15,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। टैबलेट को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 16,499 रुपये है, जबकि Nokia T20 4G मॉडल सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है जिसकी कीमत 18,499 रुपये है।

Nokia T20 की खासियत
Nokia T20 में 10.4-इंच 2K डिस्प्ले है जिसमें 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। टैबलेट एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T610 चिप से लैस है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। Nokia T20 64GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। कम रोशनी में बेहतर क्वालिटी के लिए पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश है। टैबलेट में 8200mAh की बैटरी है और यह 15W USB-PD फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। टैब डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में टैबलेट का सिर्फ वाई-फाई वर्जन ही उपलब्ध होगा।

ऐप पर पढ़ें