Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nokia t10 tab launched in india know price and specifications - Tech news hindi

8 इंच के शानदार डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ आया Nokia T10 टैब, कीमत भी कम

नोकिया T10 टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है। 13 हजार रुपये से कम की कीमत में आए इस टैब में 5,250mAh की बैटरी दी गई है। टैब में दिया गया डिस्प्ले 8 इंच का है। इसकी सेल अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Sep 2022 03:43 PM
share Share
Follow Us on

HMD Global ने इंडियन यूजर्स के लिए नोकिया के नए टैबलेट- Nokia T10 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट टैब दो वेरिएंट- 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है। इसके 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,799 रुपये है। वहीं, नोकिया T10 के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 12,799 रुपये खर्च करने होंगे। इस टैब का अभी केवल वाई-फाई वेरिएंट ही उपलब्ध है। आप इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। कंपनी नोकिया T10 के सेल्युलर वेरिएंट को भी जल्द लॉन्च करेगी। यह टैब 5250mAh की बैटरी और 8 इंच के डिस्प्ले से लैस है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 

नोकिया T10 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
टैब में कंपनी 800x1280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 8 इंच का HD LCD पैनल दिया गया है। ओशन ब्लू कलर में आने वाले इस टैब में आपको नैनो टेक्सचर्ड रियर फिनिश के साथ पॉलिकार्बोनेट बॉडी दी गई है। टैब का थिकनेस 123.2mm और इसका वजन 375 ग्राम है। टैब 4जीबी तक की रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें UNISOC T606 चिपसेट ऑफर कर रही है। टैब के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। बैटरी की बात करें तो नोकिया T10 में 5,250mAh की बैटरी दी गई है।

ओएस की जहां तक बात है, तो यह ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में आपको 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें दमदार साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स भी दे रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें