Nokia लाया 50MP कैमरे वाला जबर्दस्त 5G फोन, खरीद पर 3599 रुपये के इयरबड्स फ्री
नोकिया ने इंडियन यूजर्स के लिए Nokia G60 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। फोन की सेल 8 नवंबर से शुरू होगी। इसके साथ कंपनी फ्री में इयरबड्स भी देगी।

इस खबर को सुनें
Nokia ने भारत नें अपने नए 5G स्मार्टफोन Nokia G60 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी है। खास बात है कि नोकिया के फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 3,599 रुपये की कीमत में आने वाले Nokia Power Earbuds Lite फ्री में मिलेंगे। नोकिया G60 5G को 7 नवंबर तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी सेल 8 नवंबर से नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरे लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू होगी। फोन में 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ कई और शानदार फीचर दिए गए हैं।
नोकिया G60 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
नोकिया के इस फोन में आपको 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
3 नवंबर को आएगा देश का सबसे सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कंपनी ने वादा किया है कि वह इस फोन के लिए तीन अपडेट रोलआउट करेगी। साथ ही इसे अगले तीन साल तक ऐंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
(Photo: Crast)
