फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सगुपचुप तरीके से लॉन्च हुआ Nokia का नया 4G फोन; चकाचक फीचर्स से है लैस, फुल चार्ज पर चलेगा 27 दिन तक

गुपचुप तरीके से लॉन्च हुआ Nokia का नया 4G फोन; चकाचक फीचर्स से है लैस, फुल चार्ज पर चलेगा 27 दिन तक

Nokia ने भारत में अपना एक नया फीचर फोन पेश किया है। जिसे Nokia 8120 4G नाम दिया गया है। ये फोन एक विंटेज डिजाइन को स्पोर्ट करता है और यह बिल्ट-इन टॉर्च और वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आता है।

गुपचुप तरीके से लॉन्च हुआ Nokia का नया 4G फोन; चकाचक फीचर्स से है लैस, फुल चार्ज पर चलेगा 27 दिन तक
Himani Guptaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 03 Aug 2022 08:56 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

HMD Global ने Nokia ब्रांड के तहत एक नया फीचर फोन पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को Nokia 8120 4G नाम दिया है, ये फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फीचर फोन एक विंटेज डिजाइन को स्पोर्ट करता है और यह बिल्ट-इन टॉर्च और वायरलेस एफएम रेडियो के साथ आता है। 8120 4G फोन की खासियत ये है की ये VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

 

ये भी पढ़ें:- Good News! सस्ता हुआ 48MP कैमरे वाला Samsung का ये 5G फोन, 20 हजार से कम है नई कीमत


Nokia 8120 4G की कीमत और उपलब्धता
Nokia 8120 4G की कीमत 3,999 रुपये है। ग्राहक 4जी फीचर फोन को गहरे नीले और लाल रंग में खरीद सकते हैं। यह फीचर फोन Amazon.in और Nokia India ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

 

Nokia 8120 specifications
नोकिया के इस फोन में 240x320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 2.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फीचर फोन सिंगल-कोर 1GHz यूनिसोक T107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। 4जी फीचर फोन में 4जीबी रैम और 128एमबी इंटरनल स्टोरेज है।

OnePlus का दबदबा! 30,000 से 50,000 रुपये वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में है भारत का नंबर-1 ब्रांड

 

फीचर फोन 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ भी आता है। Nokia 8120 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। नया नोकिया फीचर फोन एक वीजीए रियर कैमरा को स्पोर्ट करता है और वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और टॉर्च लाइट के साथ आता है। 

4जी फीचर फोन में 1,450 एमएएच की बैटरी है। इसकी बैटरी 2G इंटरनेट का उपयोग करते समय एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक का समय लेती है। वहीं 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का उपयोग करने पर बैटरी लाइफ कम हो जाती है।