Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nokia 6310 relaunched with new body Know Price and Specifications - Tech news hindi

नए अवतार में आ गया आइकॉनिक फोन Nokia 6310, इतनी है कीमत

नोकिया (Nokia) का एक और क्लासिक फोन नए अवतार में आ गया है। यह Nokia 6310 है। नोकिया 6310 फोन, नई बॉडी के साथ आया है। नए नोकिया 6310 में साल 2001 में लॉन्च हुए ऑरिजनल फोन का कैंडी बार डिजाइन बनाए रखा...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 July 2021 06:07 PM
हमें फॉलो करें

नोकिया (Nokia) का एक और क्लासिक फोन नए अवतार में आ गया है। यह Nokia 6310 है। नोकिया 6310 फोन, नई बॉडी के साथ आया है। नए नोकिया 6310 में साल 2001 में लॉन्च हुए ऑरिजनल फोन का कैंडी बार डिजाइन बनाए रखा गया है। फोन में कुछ मॉडर्न एडिशंस किए गए हैं। नए नोकिया 6310 में रियर कैमरा भी दिया गया है। 

फोन में दिया गया है 2.8 इंच का डिस्प्ले 
Nokia 6310 फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया का यह फोन UNISOC 6531F प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में 8MB की रैम और 16MB का स्टोरेज दिया गया है। नोकिया 6310 फोन सीरीज 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में दिए गए ऑइकन्स बड़े हैं। फोन में एक्सेसबिलिटी मोड भी दिया गया है, जो कि मेन्यू को और आसान बनाता है। 


फोन में 1,150 mAh की बैटरी, रियर में दिया गया है कैमरा
नोकिया 6310 के बैक में 0.3  मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही, LED फ्लैश भी दिया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसकी मदद से यूजर्स फोन के स्टोरेज को 32GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, ड्यूल सिम सपोर्ट और FM रेडियो (वायर्ड और वायरलेस ड्यूल-मोड) दिया गया है। फोन में 1,150 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 7 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम देती है। यूरोप में नोकिया 6310 की कीमत 59.90 यूरो (करीब 5,250 रुपये) है।

ऐप पर पढ़ें