Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Noise Buds VS102 Neo launched with up to 40 hours battery under rs 1000 - Tech news hindi

40 घंटे की बैटरी लाइफ, दमदार साउंड के साथ लॉन्च हुए ₹999 के Earbuds

Noise ने आज भारत में Noise Buds VS102 Neo और Buds VS106 TWS ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों नए पेश किए गए TWS ईयरबड्स की भारत में कीमत 1,200 रुपये से कम है। VS102 में कुल 40 घंटे का प्लेटाइम है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Aug 2023 01:31 PM
हमें फॉलो करें

Noise ने आज भारत में Noise Buds VS102 Neo और Buds VS106 TWS ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों नए पेश किए गए TWS ईयरबड्स की भारत में कीमत 1,500 रुपये से कम है। नॉइज़ बड्स VS102 नियो में 11 मिमी ड्राइवर है और इसमें क्वाड-माइक एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन है, जो बेहतर कॉल क्वालिटी प्रदान करती है। 

इसके अलावा, VS102 कुल 40 घंटे का प्लेटाइम, IPX5 जल प्रतिरोध से लैस है। दूसरी ओर, VS106 10 मिमी ड्राइवर से लैस है, और इसमें क्वाड-माइक एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट भी है। ये ईयरबड्स 50 घंटे का प्लेटाइम, 3 बिल्ट-इन EQ मोड और 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी प्रदान करते हैं।

 

 

Noise Buds VS102 Neo और Noise Buds VS106 की भारत में कीमत
नॉइज़ बड्स VS102 नियो कार्बन ब्लैक, आइस ब्लू, ऑलिव ग्रीन, पर्ल पिंक और सॉफ्ट लिलैक रंगों में आता है। ये ईयरबड्स नॉइज़ वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। दूसरी ओर, VS106 क्लाउड व्हाइट, स्काई ब्लू और जेट ब्लैक कलर में आता है। ये ईयरबड्स नॉइज़ वेबसाइट और अमेजन वेबसाइट पर 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे।


Noise Buds VS102 Neo, Noise Buds VS106 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
नॉइज के इन दोनों नए पेश किए गए TWS ईयरबड्स में एक क्वाड माइक एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन तकनीक है, जो बेहतर कॉल क्वालिटी प्रदान करती है। बड्स VS102 नियो में 11mm ड्राइवर है, जबकि बड्स VS106 10mm ड्राइवर के साथ आता है। इसके अलावा, इन दोनों TWS ईयरबड्स में क्विक पेयरिंग के लिए हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट है।

 

 

इन ईयरबड्स को पानी और पसीने के प्रतिरोध के लिए IPX5 रेटिंग भी मिली है। इन दोनों TWS ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट और एक टच कंट्रोल है। बड्स VS106 में 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी है और यह कुल 40 घंटे का प्लेबैक समय प्रदान करता है। इसके अलावा, ये ईयरबड्स 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 120 मिनट का प्लेटाइम दे सकते हैं। दूसरी ओर, बड्स VS102 नियो 40 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें