Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nfinix smart 2 launched in india with 13 MP rear camera and strong battery hindi gadget news

फुलव्यू डिस्प्ले व 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च Infinix Smart 2

भारतीय मोबाइल बाजार में Infinix Smart 2 को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत  5,999 रुपये से शुरू होती है। यह बजट स्मार्टफोन है  और इसमें एंड्रॉयड ओरियो और फेस अनलॉक फीचर जैसे फीचर दिए...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 3 Aug 2018 11:06 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय मोबाइल बाजार में Infinix Smart 2 को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत  5,999 रुपये से शुरू होती है। यह बजट स्मार्टफोन है  और इसमें एंड्रॉयड ओरियो और फेस अनलॉक फीचर जैसे फीचर दिए गए हैं। यह फोन दो वेरियंट में आता है। एक 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,999 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों ही वेरिएंट की बिक्री 10 अगस्त से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। 

Infinix Smart 2 स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन 5.45 इंच के एचडी प्लस फुलव्यू एलसीडी पैनल के साथ आता है जिसमें 720x1440 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन 83 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट, इसकी क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज, 2 जीबी/3 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एफ/2.0 अपर्चर वाला सेंसर है। फोन फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ऐप पर पढ़ें