फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सपैसे बचाने का जुगाड़! Starbucks की 400 रुपये वाली कॉफी 190 में खरीदने की ट्रिक

पैसे बचाने का जुगाड़! Starbucks की 400 रुपये वाली कॉफी 190 में खरीदने की ट्रिक

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पैसे बचाना एक कला है। जिसके यूज करना काफी कम लोग जानते हैं। एक शख्स को स्टारबक्स की 400 रुपये की कॉफी सिर्फ 190 रुपये में पड़ी, जानिए कैसे लिया इस डील का मजा:

पैसे बचाने का जुगाड़! Starbucks की 400 रुपये वाली कॉफी 190 में खरीदने की ट्रिक
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 10 Jun 2023 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पैसे बचाना एक कला है। जिसके यूज करना काफी कम लोग जानते हैं। हाल ही में, टेक नॉलेज के जरिये पैसे बचाने की एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। स्टारबक्स का नाम तो आपने सुना होगा, यह महंगी कॉफी के लिए काफी फेमस है। ऐसे में अगर आपको वहीं कॉफ़ी नार्मल रेट में मिल जाए तो होगी न आपके लिए ये बेस्ट डील। अगर हम आपसे कहें कि एक शख्स को स्टारबक्स की 400 रुपये की कॉफी सिर्फ 190 रुपये में पड़ी है तो आपका क्या रिएक्शन होगा? आपको शायद यकीन नहीं हो, लेकिन ये सच है। आइए जानते हैं कि कैसे एक शख्स ने 50 पर्सेंट से ज्यादा का प्रॉफिट हासिल किया।

 

Good News: ₹9500 से ज्यादा सस्ता हुआ OnePlus का 8GB RAM और 80W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

 

हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम संदीप मल है, जो स्टारबक्स में कॉफी पीने के लिए पहुंचा, जहां उसने रेट लिस्ट में कॉफी का दाम 400 रुपए देखा। ऐसे में शख्स ने सोचा क्यों नहीं ऑनलाइन ट्राई की जाएं। ऐसे में शख्स ने Zomato पर ट्राई करने का फैसला किया और स्टारबक्स में बैठे-बैठे ही उन्होंने जोमैटो पर उस कॉफी का ऑर्डर दे दिया, जो उसे महज 190 रुपए में ही मिल गई। 

 

बवाल ऑफर! 9000 रुपए सस्ता हुआ Samsung का 5G स्मार्टफोन, कुछ ही समय की है डील

 

खास बात ये रही है कि डिलीवरी ब्वॉय ने उसी काउंटर से कॉफी खरीदी और शख्स को वही पर डिलीवर कर दी। बता दें कि संदीप मल ने ट्विटर पर अपनी ये कहानी शेयर की जिसके बाद लोगों ने इसे काफी पसंद किया। संदीप की पोस्ट पर कई लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन्स दिए हैं। एक यूजर ने कहा, 'कितना कूल आइडिया है'। जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'यह सही मायनों में जुगाड़ है'।