आज लॉन्च हो रहे हैं Lava के नए फोन, वॉटरड्राप नॉच डिस्प्ले के साथ मिलेगा 16MP का सेल्फी कैमरा
देसी कंपनी लावा (Lava) चाइनीज ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए नए स्मार्टफोन्स ला रही है। लावा आज 7 जनवरी को नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस इवेंट में लावा अपने 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।...

देसी कंपनी लावा (Lava) चाइनीज ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए नए स्मार्टफोन्स ला रही है। लावा आज 7 जनवरी को नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस इवेंट में लावा अपने 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ दिनों से, कंपनी फोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ न कुछ जानकारी दे रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन के नाम को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। अब लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने अपने इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स का टीजर रिलीज किया है। अगर फोन के फीचर्स की बात करें तो इनमें वॉटरड्राप नॉच डिस्प्ले हो सकता है। स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकते हैं।
टीजर्स के मुताबिक, लावा के आने वाले फोन में 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। भारत में लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। पिछले महीने, कंपनी ने लावा बी यू वीमेन सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,888 रुपये थी।
ये भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S21 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें कैसा होगा डिस्प्ले और कैमरा
Get your focus right and guess the spec of our upcoming game-changing smartphone!
— Lava Mobiles (@LavaMobile) January 5, 2021
Can you guess it? Tell us your answers in comments below.#Lava7thJanLaunch#ProudlyIndian
For contest T&Cs, visit : https://t.co/OF79mKqgEe pic.twitter.com/O1bFeNOCYt
लावा के ये आने वाले फोन पूरी तरह मेड इन इंडिया
टीजर में कंपनी ने प्राउडली इंडियन हैशटैग यूज किया है। इससे पहले माइक्रोमैक्स ने भी अपने आई नोट 1 और आईएन 1 बी नाम से मेड इन इंडिया फोन लॉन्च किए थे। एक YouTuber के अनुसार, 7 जनवरी को लॉन्च होने वाले इन लावा स्मार्टफोन्स को भारत में ही बनाया और डिजाइन किया गया है। हैंडसेट स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और इंडियन- स्पेसिफिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Xiaomi का दमदार बैटरी वाला 5G फ़ोन, Redmi Note 10 Pro जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, मिला सर्टिफिकेशन