Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़mwc 2018 samsung may launch samsung galaxy s9 samsung galaxy s9 plus at mobile world congress 2018 know the samsung galaxy s9 samsung galaxy s9 plus features and specifications and price in india

MWC 2018: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में सैमसंग लॉन्च करेगा ये दो फोन

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 (MWC 2018) की शुरुआत बर्सिलोना में 26 फरवरी से होने जा...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sun, 25 Feb 2018 01:49 PM
हमें फॉलो करें

MWC 2018: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में सैमसंग लॉन्च करेगा ये दो फोन्स!

1 / 2

Mobile World Congress 2018 Dates, Venue, Latest Launches: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 (MWC 2018) की शुरुआत स्पेन की राजधानी बर्सिलोना में 26 फरवरी से होने जा रही है। MWC 2018 के इस इवेंट में दुनियाभर की मोबाइल कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेंगी। इस इवेंट में सैमसंग दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन्स के नाम Samsung Galaxy S9, Samsung Galaxy S9+ होने जा रहे हैं। 

Samsung Galaxy S9, Samsung Galaxy S9+ फीचर्स: कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है सैमसंग गैलेक्सी एस 9, सैमसंग गैलेक्सी एस 9+ की डिजाइन गैलेक्सी एस 8 की तरह हो सकती है। वहीं, बताया जा रहा है इस फोन में बेज़ीललेस इन्फिनिटी डिस्प्ले होगा। गैलेक्सी एस 9 में 5.8 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। वहीं, गैलेक्सी एस 9+ में कंपनी 6.2 इंच की स्क्रीन दे सकती है। दोनों का रेशियो 18:5:9 होगा। अगली स्लाइड में जानिए, क्या हो सकती है सैमसंग गैलेक्सी एस9, गैलेक्सी एस9+ की कीमत: 

ये भी पढ़ें: MWC 2018: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 क्या है? क्या हैं इससे उम्मीदें

ये भी पढ़ें: MWC 2018: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च

ये भी पढ़ें: MWC 2018: Nokia 4 स्नैपड्रैगन 450 के साथ हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy S9, Samsung Galaxy S+ Price in India

2 / 2

विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 9, सैमसंग गैलेक्सी एस 9+ की कीमत तकरीबन 841 और 997 यूरो हो सकती है। यदि इन कीमत को रुपये के हिसाब से देखें तो गैलेक्सी एस 9 की कीमत 67,200 रुपये और गैलेक्सी एस 9 प्लस की कीमत 79,600 रुपये होगी। हालांकि, इन कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।  
 

ऐप पर पढ़ें