Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़mustard mello pro 80w portable wireless party speaker launched check price - Tech news hindi

DJ का झंझट खत्म: पार्टी में धूम मचाएगा ये 80W का स्पीकर; कीमत भी कमाल

देसी कंपनी Mustard ने पावरफुल एवं पोर्टेबल वायरलैस पार्टी स्पीकर 'Mello Pro' लॉन्च किया है। 80W की रॉ ऑडियो पावर वाले ये स्पीकर शानदार लाइटशो के साथ किसी भी स्थान को डांस फ्लोर में बदल देगा।

DJ का झंझट खत्म: पार्टी में धूम मचाएगा ये 80W का स्पीकर; कीमत भी कमाल
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Jan 2023 04:36 PM
हमें फॉलो करें

घर की पार्टी में डांस मस्ती करना हो या फिर पिकनिक पर म्यूजिक एन्जॉय करना हो, पोर्टेबल स्पीकर हो तो आपके ये काम आसान हो जाते हैं। अगर आप भी पोर्टेबल स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देसी कंपनी Mustard ने अपने दमदार साउंड वाला स्पीकर लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स लाइफस्टाइल गैजेट्स ब्रांड Mustard ने पावरफुल एवं पोर्टेबल वायरलैस पार्टी स्पीकर 'Mello Pro' लॉन्च किया है। 80W की रॉ ऑडियो पावर वाले ये स्पीकर शानदार लाइटशो के साथ किसी भी स्थान को डांस फ्लोर में बदल देगा, फिर चाहे दिन हो या रात। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में  जानते हैं सबकुछ...
 
किसी भी कमरे या ग्राउंड को डांस फ्लोर में बदल देगा
म्यूजिक, लाइट और डांस के बिना कोई भी पार्टी अधूरी है। मस्टर्ड मैलो प्रो आपके किसी भी कमरे या ग्राउंड को डांस फ्लोर में बदल देगा और आप अपने दोस्तों एवं मेहमानों के साथ मिलकर पार्टी का जमकर लुत्फ़ उठा सकेंगे। जी हां, मैलो प्रो बड़ी 7.4v 5200mAh की  बिल्ट-इन रीचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। आप दोस्तों के साथ 6 घंटे तक नॉन-स्टॉप मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। सिर्फ 3.5 किलो वजनी ये स्पीकर टेलीस्कोपिक हैण्डल के साथ आता है, जिससे आप आसानी से इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं, ये स्पीकर IPX4-सर्टिफाइड स्प्लैश प्रूफ हैं, यानी ये आपके आउटडोर एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट हैं और आप निश्चिंत होकर इसे बीच या पूलसाइड पार्टी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।ये भी पढ़ें- पूरे 2 महीने FREE में चलाएं ब्रॉडबैंड, अनोखा ऑफर लेकर आई ये कंपनी; प्लान जियो-एयरटेल से भी सस्ते
 

इसे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं
80 वॉट की आरएमएस ऑडियो पावर, 6.5 इंच के ट्विन वूफर्स और 1 इंच का ट्विटर- इन सब फीचर्स के साथ मैलो प्रो शानदार लाइटशो का अनुभव देगा और आपकी पार्टी म्यूजिक एवं लाइट के साथ बेहतरीन हो जाएगी। आप इसे अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं, इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स इनपुट सहित कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन हैं, या आप अपने पैन ड्राइव को इससे कनेक्ट कर अपने पसंदीदा एमपी3 प्लेलिस्ट का लुत्फ़ भी उठ सकते हैं।
 
इसमें कराओके का ऑप्शन और वायरलैस माइक्रोफोन भी
बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी के लिए इसमें कराओके का ऑप्शन भी है। मस्टर्ड मैलो प्रो वायरलैस माइक्रोफोन को सपोर्ट करता है। बिल्ट-इन साउंड इफेक्ट के साथ आप अपने डांस फ्लोर पर झूम उठेंगे। साउंड कंट्रोल पैनल में बैकलाइट का ऑप्शन भी हैं। तो आपको पार्टी के लिए अलग से फ्लैशलाइट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मैलो प्रो टीडब्ल्यूएस ब्लूटूथ स्पीकर भी है, यानी आप इसे दूसरे मैलो प्रो के साथ पेयर कर 160 वॉट के आरएमएस स्टीरियो म्यूजिक का अनुभव पा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- सस्ते हुए Vivo के ये 5 दमदार फोन; 31 जनवरी तक मिलेंगे हजारों रुपये बचेंगे
 
कीमत और उपलब्धता
Mustard Mello Pro पोर्टेबल स्पीकर 7,999 रुपये के इंटरोडक्टरी ऑफर (एमआरपी 12,999 रुपये) पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, mustardbrand.com, Amazon.in, Flipkart.com समेत देशभर में लीडिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

ऐप पर पढ़ें