तुरंत खरीद लो ये भारत का सबसे सस्ता फोल्डबल फोन, बजट में आई कीमत, पूरे ₹15000 का फायदा
Moto Razr 40, वर्तमान में भारत का सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपये थी लेकिन अब यह अमेजन पर 44,999 रुपये में मिल रहा है। यानी पूरे 15,000 रुपये कम में। डिटेल में पढ़ें

फोल्डेबल फोन का अलग ही जलवा है, अगर आप भी फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको भारत के सबसे सस्ते फ्लिप फोल्डेबल फोन के बारे में बता रहे हैं। इसकी कम कीमत में इसे भारत का सबसे सस्ता फोल्डेब फोन बना दिया है। फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। किफायती होने के बावजूद, इस फोन में आपको दमदार प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और बैटरी भी मिलती है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं Moto Razr 40 की, जो वर्तमान में भारत का सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। जून 2023 में लॉन्च होने के बाद से, यह डिवाइस बाजार में सबसे किफायती फोल्डिंग फोन में से एक बना हुआ है। इसमें एक सेकेंडरी मिनी भी डिस्प्ले और एक बड़ी प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन भी है। मोटो रेजर 40 में 4200mAh कैपेसिटी वाली फ्लिप फोन की सबसे बड़ी बैटरी भी है। चलिए फटाफट बताते हैं आपको सबे सस्ते फोल्डेबल फोन के बारे में सबकुछ...
भारत के सबसे सस्ता फ्लिप फोन की कीमत बस इतनी
वर्तमान में, भारत में Moto Razr 40 केवल 44,999 रुपये में मिल रहा है। आप अमेजन से फोन को इस कीमत में खरीद सकते हैं। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में आता है। बता दें कि लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपये थी। यानी अब यह फोन लॉन्च प्राइस से पूरे 15,000 रुपये कम में मिल रहा है।

फोन अमेजन, मोटोरोला वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। अमेजन AMEX क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है और रिलायंस डिजिटल वनकार्ड और एयू बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये की छूट प्रदान कर रहा है। ध्यान दें कि ये सीमित समय के ऑफर हैं।
फ्लिपकार्ट पर फोन 45,999 रुपये में मिल रहा है लेकिन फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं। BOBCARD ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए आप 3000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

चलिए अब एक नजर डालते हैं Moto Razr 40 की खासियत पर
दो डिस्प्ले, हैवी रैम और पावरफुल प्रोसेसर
फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन है, जो OLED पैनल के साथ आती है। इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (2640×1080 पिक्सले) और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 1.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन भी है, जो रियर कैमरे के पास लगी है और इसमें 368×194 रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जो एड्रेनो 644 जीपीयू के साथ आता है। फोन को केवल एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है और जल्द ही इसे Android 14 अपडेट मिलने वाला है।
फोन में दमदार कैमरा और बैटरी भी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ओआईएस के साथ 64 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो 4K 30fps वीडियो शूट कर सकता है। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200 एमएएच बैटरी है। इसमें 5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- इस डील पर टूट पड़े ग्राहक, सीधे ₹23000 सस्ता हुआ 128GB वाला 5G iPhone, 80 हजार में हुआ था लॉन्च
फोन में इतना सारे खास फीचर्स भी
फोन 5G सपोर्ट कर करता है और इसमें 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी मिल जाता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। कंपनी ने इसे सेज ग्रीन, समर लिलाक, और वेनिला क्रीम कलर्स में लॉन्च किया है। 188.6 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन फोल्ड होने पर 88.2x74x15.8 एमएम और अनफोल्ड होने पर 170.8x74x7.4 एमएम हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।