Moto Razr में कमाल की फीचर, उड़ा देगा Samsung की नींद, यूजर्स हो जाएंगे खुश
लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने वीडियो में फोन का ऐसा फीचर दिखाया है, जो सैमसंग समेत बाकी कंपनियों की नींद उड़ा सकता है। सेकेंडरी डिस्प्ले का साइज काफी बड़ा है जिसमें Dice Game तक खेला जा सकता है।

मोटोरोला जल्द ही अपना नया फोल्डेबल फोन Motorola Razr 2022 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने एक ऑफिशियल वीडियो में फोन का ऐसा फीचर दिखाया है, जो बाकी कंपनियों की नींद उड़ा सकता है। यह फीचर स्मार्टफोन का सेकेंडरी डिस्प्ले है।
दरअसल, वीडियो में दिखाए गए सेकेंडरी डिस्प्ले का साइज काफी बड़ा है। यह इतना बड़ा है कि इसमें Dice Game खेला जा सकता है। बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन्स, जैसे Galaxy Z Flip 3 के बाहरी डिस्प्ले में यह गेम खेलना संभव नहीं है। वीडियो को करीब से देखने पर एलईडी फ्लैश के साथ हॉरिजॉन्टल डुअल कैमरे का भी पता लगता है।
ऐसे होंगे फोन के फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला रेजर 2022 में 50MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया होगा। फोन के इंटरनल डिस्प्ले में एक पंच-होल कटआउट दिया होगा। इस क्लैमशेल फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
अफवाहों की मानें तो मोटोरोला रेजर 2022 में 6.7 इंच का इंटीरियर डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 32MP सेल्फी स्नैपर के साथ होगा। यह 12GB रैम और 512GB स्टोरेज तक पैक होगा। फोल्डेबल फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलेगा और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




