Hindi NewsGadgets NewsMotorola One Action phone launched in india price speicification camera and key feature

Motorola One Action लॉन्च हुआ, जानें कीमत, कैमरा और फीचर

Motorola One Action को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इस फोन की बिक्री 30 अगस्त से शुरू की जाएगी। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है जिसमें 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटनरल मेमोरी मिलीती है। इस फोन के बैक...

Motorola One Action लॉन्च हुआ, जानें कीमत, कैमरा और फीचर
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Sat, 24 Aug 2019 12:48 PM
हमें फॉलो करें

Motorola One Action को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इस फोन की बिक्री 30 अगस्त से शुरू की जाएगी। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है जिसमें 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटनरल मेमोरी मिलीती है। इस फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा का सेटअप है। फीचर की बात करें तो इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल समेत कई नए फीचर मिलेंगे।

Motorola One Action के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में  6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस सिनेमाविजन डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन1080x2520 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 9पाई पर चलता है और इसमें एंड्रॉयड 11 के अपडेट मिलने की गारंटी है। इस फोन में ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका कैमरा सेटअप अन्य फोन से थोड़ा जुदा है। यह कैमरा सेटअप एक्शन शॉट्स कैप्चर करने के लिए बनाया गया है। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो  एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें