Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Moto G10 Power smartphone with 6000mAh battery sale today on flipkart

₹10 हजार से कम में 6000mAh बैटरी वाला फोन, पहली सेल आज, मिल रहा कैशबैक

मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो जी 10 पावर (Moto G10 Power) लॉन्च किया है। आज (16 मार्च) को फोन की पहली सेल होने जा रही है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 16 March 2021 09:02 AM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो जी 10 पावर (Moto G10 Power) लॉन्च किया है। आज (16 मार्च) को फोन की पहली सेल होने जा रही है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। 10 हजार से कम में मिलने वाले इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 6000mAh की बैटरी है। इसके अलावा फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, Snapdragon 662 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। 

Moto G10 Power की कीमत और ऑफर्स
कंपनी ने मोटो जी 10 पावर स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला एक ही वेरिएंट आता है। फोन दो कलर ऑप्शन- ऑरोर ग्रे और ब्रीज ब्लू में आता है। ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी की छूट और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। 

फोन के स्पेसिफिकेशंस
मोटो जी 10 पावर स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ रेजॉलूशन (1600 x 720 पिक्सल्स) के साथ आता है। फोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ऐप पर पढ़ें