Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g52 phone with 50mp camera is available at 7000 cheaper battery is also strong - Tech news hindi

पूरे 7000 सस्ता मिल रहा 50MP कैमरे वाला Motorola फोन, बैटरी भी है दमदार

कई बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को ब्रांडेड गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट देती है। ऐसा ही एक डिस्काउंट फ्लिपकार्ट 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले MOTOROLA g52 पर दे रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Feb 2023 11:43 AM
हमें फॉलो करें

कई बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को ब्रांडेड गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट देती है। ऐसा ही एक डिस्काउंट फ्लिपकार्ट 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले MOTOROLA g52 पर दे रही है। इस फोन की ओरिजिनल कीमत 19,999 रुपये है। लेकिन इस छूट के बाद फोन पर आप पूरे-पूरे 7,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर्स और पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के बाद आपके फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी। आइए जानते हैं ऑफर्स के बाद फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- पूरे 8000 रुपये सस्ता हुआ 50MP कैमरे वाला Samsung 5G फोन, 6000mAh की बैटरी से है लैस

1,000 रुपये से भी कम में मिल सकता है फोन
मोटोरोला के इस फोन पर 7,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद आपके फोन की कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से लेनदेन करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलता है। इसके अलावा, आपको अपने पुराने फोन के बदले 12,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आपके फोन की कीमत 1,000 रुपये से भी कम हो जाती है। ध्यान रहे, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है।

1TB तक बढ़ाया जा सकता है स्टोरेज
मोटोरोला के इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ  6.6 इंच का फुल HD+OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन के डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरज वाला मोटोरोला के इस फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बता दें, फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MyUX पर चलता है। 

50MP प्राइमरी कैमरा से लैस है फोन
दूसरी ओर मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का एक अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन की बैटरी लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

ऐप पर पढ़ें