आ गया सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, इसमें 12GB रैम और 50MP कैमरा; मिल रहा ₹3000 का डिस्काउंट
मोटोरोला ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मोटो का नया फोन कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा है। देखें फोन की कीमत

मोटोरोला ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मोटो का नया फोन कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह IP68 रेटिंग के साथ आने वाले दुनिया का सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन है। फोन फिलहाल 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने भारत में Motorola Edge 40 Neo को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।
कंपनी का कहना है कि सीमित समय के लिए दोनों वेरिएंट पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रह जाएगी। फोन की सेल Flipkart पर 28 सितंबर 7PM पर शुरू होगी। इसे ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूदिंग सी कलर में खरीदा जा सकेगा।

Motorola Edge 40 Neo की खासियत
नए मोटोरोला एज 40 नियो 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 10 बिट कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इतनी है नहीं, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन के डिस्प्ले में 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ HDR10+ कंटेंट को सपोर्ट मिलता है।
12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज
रैम और स्टोरेज के हिसाब से भारत में फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है और कंपनी का कहना है कि फोन को दो ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होंगे।
OIS सपोर्ट के साथ 50MP मेन कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है, जो सेंटर पंच-होल कटआउट में लगा हुआ है।

IP68 रेटिंग वाला सबसे हल्का 5G फोन
कंपनी ने यह भी दावा किया है कि फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट IP68 रेटिंग के साथ आने वाला सबसे हल्का 5G फोन है। पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी फोन को कुछ नहीं होगा। दमदार साउंड के लिए फोन में डुअल स्पीकर सेटअप है। मोटो के नए 5G फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाती है।
