Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 20 Pro to Launch in India Today know Expected Price and Specifications - Tech news hindi

Motorola आज भारत में लॉन्च करेगा जबरदस्त कैमरे और 10 मिनट के चार्ज पर 9 घंटे चलने वाला स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत

Motorola Edge 20 Pro आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। मोटोरोला के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है जिसे वैनिला एज 20 और एज 20 लाइट के साथ लॉन्च किया गया था। Motorola Edge...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Fri, 1 Oct 2021 09:50 AM
हमें फॉलो करें

Motorola Edge 20 Pro आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। मोटोरोला के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है जिसे वैनिला एज 20 और एज 20 लाइट के साथ लॉन्च किया गया था। Motorola Edge 20 में HDR10+ सपोर्ट के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट 10-बिट AMOLED डिस्प्ले है। एज 20 प्रो स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर होगा जिसे 8GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मोटोरोला स्मार्टफोन को दो प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की भी बात कही जा रही है।

Motorola Edge 20 Pro को यहां से खरीदें 
मोटोरोला एज 20 प्रो फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जैसा कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर माइक्रोसाइट पर बताया गया है। मोटोरोला स्मार्टफोन के फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2021 सेल के दौरान सेल किए जाने की उम्मीद है।

 

Motorola Edge 20 Pro की संभावित कीमत 
Motorola Edge 20 Pro को जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट को ग्लोबली EUR 699.99 (लगभग 60,200 रुपये) बेचा गया था। स्मार्टफोन को चीन में मोटोरोला एज एस प्रो के रूप में अगस्त में लॉन्च किया गया था, जिसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) से शुरू होती है। हालाँकि, माइक्रोसाइट में केवल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट का उल्लेख है। यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय मॉडल को कई वेरिएंट मिल सकते हैं।

 

Motorola Edge 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला एज 20 प्रो HDR10+ सपोर्ट, 10-बिट AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 576Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर मिलेगा जिसको 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। एज 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50x सुपरज़ूम के साथ 108-मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर, OIS के साथ 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 16-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो लेंस। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का शूटर मिलेगा। एज 20 प्रो 11 5जी बैंड को भी सपोर्ट करेगा।

आने वाले मोटोरोला स्मार्टफोन को इरिडसेंट क्लाउड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। एज 20 प्रो को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलेगी। यह 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आएगा जो इसे 10 मिनट के चार्ज के साथ 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा। 

ऐप पर पढ़ें