फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सएंट्री लेवल सेगमेंट में आ रहा Motorola का धांसू फोन, 10 हजार रुपये से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर

एंट्री लेवल सेगमेंट में आ रहा Motorola का धांसू फोन, 10 हजार रुपये से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर

मोटोरोला E13 श्र फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन में कंपनी एंट्री लेवल सेगमेंट के बेस्ट फीचर ऑफर करने वाली है। फोन में आपको सिंगल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।

एंट्री लेवल सेगमेंट में आ रहा Motorola का धांसू फोन, 10 हजार रुपये से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 03:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन्स- G13, G23, G53 और G73 5G को लॉन्च किया था। इस फोन के साथ ही ग्लोबल मार्केट में Moto E13 की भी एंट्री हुई थी। अब यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी ऑफिशियल कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इसका खुलासा कर दिया है। टिपस्टर ने ट्वीट करके कहा कि यह फोन भारत में 8 फरवरी को लॉन्च होगा। टिपस्टर ने लॉन्च डेट के साथ फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटो E13 4G जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी इस फोन में प्रोससेर के तौर पर Unisoc T606 चिपसेट देने वाली है। फोन में आपको 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा ऑफर किया जाएगा। 

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कीमत की बात करें, तो यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और कंपनी इसे 10 हजार रुपये के आसपास के प्राइसटैग के साथ लॉन्च कर सकती है। 

Vivo ला रहा 50MP कैमरा वाले दो प्रीमियम फोन, मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग

(Photo: smartmania)