Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto razr 2022 launched know features and specifications - Tech news hindi

50MP कैमरे के साथ आया Moto Razr 2022, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

मोटो रेजर 2022 स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो गया है। यह फोन क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। इसमें कंपनी शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर दे रही है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Aug 2022 02:30 PM
हमें फॉलो करें

Moto Razr 2022 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। फोन में कंपनी 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। क्लैमशेल डिजाइन वाला यह फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। मोटोरोला का यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 5,999 युआन (करीब 70,750 रुपये) है। चीन में इसकी सेल 15 अगस्त को शुरू होगी। मोटो रेजर 2022 आने वाले कुछ हफ्तों में भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च हो सकता है। 

मोटो रेजर 2022 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दे रही है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में दिए गए इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। मोटो रेजर 2022 के बैक पैनल पर 2.7 इंच का एक और pOLED डिस्प्ले लगा है। यह सेकंडरी डिस्प्ले मेसेज और नोटिफिकेशन डिस्प्ले करने के साथ ही रियर कैमरे के व्यू फाइंडर के तौर पर काम करता है। 

फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको हॉरिजॉन्टल ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है। फोन में दिया गया प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। 

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।   

मोटो S30 प्रो भी हुआ लॉन्च
मोटो रेजर 2022 के साथ कंपनी ने आज ही Moto S30 Pro को भी लॉन्च किया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन की शुरुआती कीमत 2199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) है। मोटो का यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट से लैस है। फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4270mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड My UI पर काम करता है।

ऐप पर पढ़ें