Hindi NewsGadgets NewsMoto G7 and Moto One phone Launch in India know Price Specifications and more

Moto G7 और Moto One भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Moto G7 और Moto One आखिरकार भारत में लॉन्च हो गए। मोटो जी 7 को ब्राजिल में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।  मोटो जी7 की कीमत भारत में 16,999 रुपये और मोटो वन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। यह...

Moto G7 और Moto One भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 25 March 2019 04:07 PM
हमें फॉलो करें

Moto G7 और Moto One आखिरकार भारत में लॉन्च हो गए। मोटो जी 7 को ब्राजिल में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।  मोटो जी7 की कीमत भारत में 16,999 रुपये और मोटो वन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

Moto G7 specifications and features
मोटोरोला जी7 में 6.24 इंच (1080x2270 पिक्सेल) फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने अपने इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) दिया है जो Adreno 506 GPU के साथ आता है। इसफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है जिसमें एसडी कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है। एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आने वाला यह फोन टाइप सी यूएसबी केबल के साथ आता है और यह 15 वाट टर्बोपावर चार्जर को सपोर्ट करता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

Moto One: Specifications and features
इस फोन में  5.9-inch Max Vision डिस्प्ले है। साथ ही यह 4 जीबी रैम और और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 625 एसओसी के साथ आने वाले इसपोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है। कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें से एक 13 मेगापिक्सल कैमरा है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

ऐप पर पढ़ें