Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto g62 5g available at lowest price in flipkart electronics day sale - Tech news hindi

ऑल-राउंडर 5G स्मार्टफोन अब तक के सबसे सस्ते दाम में, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा

6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 21,999 रुपये है। यह डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को आप 14 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। 

ऑल-राउंडर 5G स्मार्टफोन अब तक के सबसे सस्ते दाम में, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा
Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 03:57 PM
हमें फॉलो करें

बेहद सस्ते दाम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में मोटोरोला G सीरीज का दमदार फोन Moto G62 5G MRP से काफी कम कीमत में उपलब्ध है। 6जीबी रैम और 128जीबी वाले इस फोन की MRP 21,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में आपका हो सकता है। कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 750 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को आप 14 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। 

मोटोरोला G62 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD पैनल दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 619 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 695 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इ फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सलका मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी  के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac , जीपीएस, ए-जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

(Photo: eftm)

ऐप पर पढ़ें