6000mAh बैटरी और 108MP कैमरे वाले Moto G60 की पहली सेल आज, मिल रही है ₹1500 का डिस्काउंट
Moto G60 को आज पहली बार भारत में सेल के लिए उतारा जा रहा है। इस फोन को आप आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। सेल में दौरान इस फोन को कई आकर्षक ऑफर के साथ खरीदा...

Moto G60 को आज पहली बार भारत में सेल के लिए उतारा जा रहा है। इस फोन को आप आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। सेल में दौरान इस फोन को कई आकर्षक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन को खरदीने पर यूजर्स को 16,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। वहीं अगर ग्राहक ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड (EMI) से फोन खरीदेंगे तो उन्हें 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसके बाद उन्हें फोन सीधे-सीधे 1500 रुपये सस्ता मिलेगा। आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स:
ये भी पढ़ें:- 15 हजार से सस्ता 5G फोन: Oppo A53s 5G की लॉन्चिंग आज, जानें डीटेल्स
Moto G60 की कीमत
Moto G60 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। यह फोन डायनामिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैम्पेन ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
Moto G60 के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G60 में HDR10 के साथ 6.80-इंच का मैक्स विजन FHD + डिस्प्ले है। Moto G60 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी की गई है। Moto G60 एंड्रायड 11 पर काम करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, वाई-फाई 802.11 ac, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- आ रही Flipkart सेल, इन धांसू स्मार्टफोन्स पर मिलेगी हजारों रुपये की छूट
Moto G60 कैमरा स्पेसिफिकेशन्स
कैमरे के बारे में बात करें तो Moto G60 के बेक में 108 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो अल्ट्रा पिक्सेल के साथ आता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा भी होगी। वहीं आगे की तरफ, बेहतर सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
