Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto G51 5G India launch officially teased by Motorola check out final date price and features - Tech news hindi

Moto G51 5G की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने खुद शेयर की जानकारी, बजट में होगी फोन की कीमत

मोटोरोला (Motorola) ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पांच स्मार्टफोन लॉन्च किए। उन स्मार्टफोन में से एक कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में Moto G31 के नाम से लॉन्च किया था और अब कंपनी देश में एक...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 4 Dec 2021 01:59 PM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला (Motorola) ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पांच स्मार्टफोन लॉन्च किए। उन स्मार्टफोन में से एक कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में Moto G31 के नाम से लॉन्च किया था और अब कंपनी देश में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Motorola India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज़ हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। हालाँकि पोस्ट से स्मार्टफोन के मॉडल का पता नहीं चलता है, लेकिन यह पहचानना मुश्किल नहीं है कि यह डिवाइस Moto G51 है। Moto G51 5G का लॉन्च मोटोरोला ने नवंबर की शुरुआत में चीन में किया था और बाद में कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर घोषणा की। यह डिवाइस काफी हद तक Motorola Moto G31 से मिलता-जुलता है, जिसकी भारत में 6 दिसंबर को सेल शुरू हो रही है।

 

 

Moto G51 5G के स्पेसिफिकेशंस
इसके भारत वैरिएंट के फीचर्स का खुलासा होना बाकी है, लेकिन यूरोप में Moto G51 5G में 6.8-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन 8GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 480 प्लस SoC प्रोसेसर है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। Moto G51 5G में फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.2 लेंस है। यह 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करता है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512GB तक विस्तार का समर्थन करता है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है।

 

Moto G51 5G की भारत में संभावित कीमत 
Moto G51 5G को 19,999 रुपये में उपलब्ध होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसे 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे किफायती Moto G-सीरीज फोन कहा जा रहा है। पिछले साल नवंबर में, Moto G 5G को कंपनी के किफायती 5G फोन के रूप में देश में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई थी। पिछले महीने, Moto G51 5G को यूरोप में लॉन्च किया गया था वहां स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 229.99 (लगभग 19,600 रुपये) है।

ऐप पर पढ़ें