Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto G Stylus 2022 with two days battery life and 50MP rear camera launching soon - Tech news hindi

दो दिन की बैटरी लाइफ वाला Moto फोन, 50MP का होगा रियर कैमरा, लॉन्चिंग जल्द

मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी स्टाइल 2022 (Moto G Stylus 2022) लाने की तैयारी में है। इस बीच, पॉपुलर टिप्स्टर Evan Blass ने फोन का एक प्रोमो वीडियो लीक किया है, जिससे इसके जल्द ही लॉन्च होने...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Jan 2022 08:00 AM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी स्टाइल 2022 (Moto G Stylus 2022) लाने की तैयारी में है। इस बीच, पॉपुलर टिप्स्टर Evan Blass ने फोन का एक प्रोमो वीडियो लीक किया है, जिससे इसके जल्द ही लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस पंच होल डिजाइन, नाइट विजन मोड के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 2 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगा।

90Hz का एलसीडी डिस्प्ले
इसके डिजाइन की बात करें फोन में आगे की तरह पंच होल डिजाइन और बेहद पतले बेजल्स देखने को मिलेंगे। इसमें बिल इन स्टाइलस सपोर्ट और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। पीछे की तरफ वर्टिकल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा।

50MP का होगा कैमरा
फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। एंड्रॉइड 11 पर काम करने वाले इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

क्या होगी कीमत
Moto G Stylus 2022 की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी, जो जल्द ही हो सकता है। हालांकि लीक स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए हैंडसेट की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 5जी और टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा।

ऐप पर पढ़ें