स्मार्टफ़ोन कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने पिछले महीने ही भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G 5G लॉन्च किया था। मोटोरोला ने अब इस स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। कंपनी ने Moto G 5G की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है। जिसके बाद इस फ़ोन की कीमत 18,999 रुपये हो गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को भारत में 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली Flipkart Big Saving Days Sale में इस फ़ोन को और भी सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 20 जनवरी से शुरू होगी। इस दौरान आप मोटोरोला Moto G 5G को अगर HDFC बैंक कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- सस्ते में iPhone खरीदने का मौका, Apple दे रही 5000 रुपये का कैशबैक, जानें शर्त
Moto G 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स
>> इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। ये फ़ोन एंड्रायड 10 पर काम करता है।
>> Moto G 5G में Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर दिया गया है।
>> Moto G 5G में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा।
ये भी पढ़ें:- 7 हजार रुपये से कम में आया itel Vision 1 PRO, फोन में हैं 4 कैमरे और ये खास फीचर्स
>>> फोटोग्राफी के लिए Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में 48MP, 8MP और 2MP के कैमरे दिए गए हैं। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
>> फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
>> Moto G 5G के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का वजन 212 ग्राम होगा।
>> Moto G 5G स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड है। साथ ही ब्लूटूथ, 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आता है।