फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola का नया फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग

32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola का नया फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग

Moto Edge 40 Neo 21 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत लीक हो गई है। यह कंपनी की एज सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो सकता है। फोन में कंपनी शानदार कैमरा ऑफर करने वाली है।

32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola का नया फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग
Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन भारत में एंट्री करने को तैयार है। इस नए हैंडसेट का नाम Moto Edge 40 Neo है। यह 21 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार इस फोन की कीमत 24,999 रुपये होगी। ऐसा होने पर यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला एज सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो जाएगा। कंपनी इस फोन में कई शानदार फीचर ऑफर करने वाली है। इसमें आपको 144Hz की रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के uMCP स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी Mali G610 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। 13 मेगापिक्सल वाला कैमरा मैक्रो और डेप्थ मोड के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। 

वीवो के नए 5G फोन धमाकेदार एंट्री को तैयार, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसे ऐंड्रॉयड 14 और 15 अपडेट मिलेगा। इस फोन को कंपनी तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल सिम, 15 बैंड 5G और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन कैनील बे, सूदिंग सी और ब्लैक ब्यूटी में आएगा।   

(Photo: androidheadlines)