Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto e32 featuring 5000mah battery and triple rear camera setup launched - Tech news hindi

बजट सेगमेंट में तहलका मचाने आया Moto E32, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है खूबी

मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में अपने नए स्मार्टफोन मोटो E32 को लॉन्च कर दिया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर किया जा रहा है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 May 2022 10:42 AM
हमें फॉलो करें

मोटोरोला (Motorola) ने अपनी E सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto E32 को लॉन्च कर दिया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आता है। कंपनी ने इसे अभी यूरोप में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि भारत में भी इसकी एंट्री जल्द ही होगी। यूरोप में इस फोन की कीमत 159 यूरो (करीब 12,800 रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे में आता है। कंपनी ने इसे मोटो E30 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में पेश किया है। 

मोटो E32 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720X1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। मोटोरोला ने इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस बजट स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको Unisoc T606 SoC देखने को मिलेगा।  

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस-अनलॉक फीचर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी फोन के साथ 10 वॉट का ही चार्जर ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MY UX पर काम करता है।

(Photo: Pledgetimes)

ऐप पर पढ़ें