Motorola Moto E13 ₹8000 से कम में हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी से लैस है फोन
स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज ब्रैंड मोटोरोला ने अपने अफॉर्डेबल Moto E13 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ हफ्तों से फोन की पॉवरफुल बैटरी और इसके कम प्राइस को लेकर काफी चर्चा चल रही थी।

इस खबर को सुनें
स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज ब्रैंड मोटोरोला ने अपने अफॉर्डेबल Moto E13 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ हफ्तों से फोन की पॉवरफुल बैटरी और इसके कम प्राइस को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही। मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज पर 36 घंटे तक चल सकती है। वहीं फोन में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो मल्टीडाइमेंशनल डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस है। आइए जानते हैं फोन के तगड़े फीचर्स और भारत में इसकी लॉन्च प्राइस के बारे में।
5000mAh की बैटरी से लैस है फोन
मोटोरोला का ये फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। माइक्रोSD कार्ड स्लॉट का यूज करके आप फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। मोटोरोला का ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड गो-एडिशन पर काम करता है। जबकि फोन का प्रोसेसर Unisoc T606 SoC चिपसेट से लैस है। दूसरी ओर फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी, वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इतनी है Moto E13 की कीमत
मोटोरोला का ये फोन तीन कलर वैरिएंट-ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट में लॉन्च हुआ है। मोटोरोला के 180gm वजनी इस फोन में कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी हैं। इसमें डुअल बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0, 3 इन 3 कार्ड स्लॉट और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वहीं फोन में वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड रेटेड IP52 भी दिया गया है। मोटोरोला ने भारतीय बाजार के लिए Moto E13 का लॉन्च प्राइस 7,999 रुपये रखा है।
(फोटो क्रेडिट- noypigeeks.com)